धनंजय मुंडे और सुरेश धस (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भी राकां (अजित गुट) के नेता धनंजय मुंडे की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। कृषि विभाग में हुए लगभग 200 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर भाजपा विधायक सुरेश धस उनके खिलाफ ईडी में शिकायत दर्ज कराने वाले हैं। सरपंच संतोष देशमुख की हत्या की तस्वीरें वायरल होने के बाद 4 मार्च को धनंजय ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन उनकी मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं।
कुछ दिन पहले भाजपा विधायक धस ने आरोप लगाया था कि मुंडे के आशीर्वाद से कृषि विभाग में 200 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। उन्होंने कुछ सबूत भी सौंपे थे। अब इस मामले को लेकर मुंडे के खिलाफ धस ने ईडी से लिखित शिकायत करने की जानकारी दी है। वे इस संबंध में ईडी को पत्र लिखेंगे और सबूत भी सौंपेंगे।
धस ने दावा किया था कि तत्कालीन कृषि मंत्री धनंजय मुंडे और वाल्मिक कराड ने कृषि विभाग में 200 करोड़ रुपये की हेराफेरी की है। नैनो यूरिया में 21.26 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है। ‘डीएपी’ से 56 करोड़ 76 लाख रुपये, बैटरियों से 45 करोड़ 53 लाख रुपये, कपास के 577 बोरों के प्रति बैग से 1250 रुपये लिए गए हैं।
धनंजय मुंडे और उनकी टीम ने 180 करोड़ 83 लाख रुपये का भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने मुंडे के कार्यकाल में हुए इस मामले की एसआईटी जांच कराने की मांग की थी। सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया भी कृषि विभाग में घोटाले का आरोप लगा चुकी हैं और मुंडे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बता दें कि बीड जिले में संतोष देशमुख हत्याकांड के बाद से धनंजय मुंडे की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इस मामले में पहले ही मुंडे अपना मंत्री पद गंवा चुके है। इसके अलावा वे घरेलू मामलों में अपनी पहली पत्नी के साथ चल रहे केस में भी मुश्किलों में फंसे थे और अब सुरेश धस भी उनकी बड़ी पोल खोलने जा रहे है, जो कि अब उनकी विधायकी पर सीधा निशाना होगा।