कांग्रेस और यूबीटी (सौ. सोशल मीडिया )
Navi Mumbai News In Hindi: मनपा चुनाव के दौरान उद्धव ठाकरे की शिवसेना और मनसे ने जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के साथ व्यवहार किया है, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण, गलत और निंदनीय है। यह बात कांग्रेस के प्रवक्ता सैयद नासिर हुसैन ने कही।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ अधिकृत तरीके से गठबंधन हुआ था, सीट शेयरिंग पर सहमति बनी थी, आपसी तालमेल से नामांकन फाइल किए गए थे। इसके बावजूद, मनपा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ प्रत्याशी खड़ा करना और सार्वजनिक रूप से गठबंधन को तोड़ने का ऐलान गलत है। यह सीधे सीधे कांग्रेस के साथ धोखा है।
ये भी पढ़ें :- BMC चुनाव से पहले BJP का बड़ा हमला, Uddhav Thackeray पर 3.5 लाख करोड़ भ्रष्टाचार का आरोप