
नवी मुंबई के MIDC पावने इलाके में केमिकल कंपनी में लगी आग (सोर्स: सोलश मीडिया)
Navi Mumbai Fire News: महाराष्ट्र के नवी मुंबई स्थित पावने एमआईडीसी (MIDC) इलाके में शनिवार दोपहर एक केमिकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में अचानक भयानक आग लग गई। रसायनों की मौजूदगी के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे पूरे इलाके में काले धुएं का गुबार छा गया और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
नवी मुंबई का पावने औद्योगिक क्षेत्र शनिवार को उस समय दहल उठा जब वहां स्थित एक प्रमुख केमिकल कंपनी की इकाई से आग की लपटें उठती देखी गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि चंद मिनटों में ही पूरी फैक्ट्री इसकी चपेट में आ गई। केमिकल ड्रमों में होने वाले धमाकों की आवाज दूर-दूर तक सुनी गई, जिससे आसपास की अन्य औद्योगिक इकाइयों में काम कर रहे श्रमिकों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
#WATCH | Maharashtra: A massive fire breaks out at a chemical company in MIDC Pawane area of Navi Mumbai. Fire tenders are present at the spot. Firefighting operations are underway. pic.twitter.com/uLan2bB6RE — ANI (@ANI) January 24, 2026
घटना की सूचना मिलते ही ऐरोली, कोपरखैरणे और वाशी फायर स्टेशनों से दमकल की 7 से अधिक गाड़ियां और वॉटर टैंकर मौके पर रवाना किए गए। दमकल अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री में ज्वलनशील रसायनों का भारी स्टॉक होने के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
राहत की बात यह है कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, इस अग्निकांड में अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगते ही फैक्ट्री के भीतर मौजूद कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। हालांकि, आग की तीव्रता को देखते हुए करोड़ों रुपये के कच्चे माल और मशीनरी के जलकर खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में महापौर और पार्षदों का कार्यकाल ढाई या 5 साल का ? जानिए क्या है मेयर चयन का फॉर्मूला
दमकल विभाग का प्राथमिक लक्ष्य वर्तमान में आग को आसपास की दूसरी कंपनियों में फैलने से रोकना है। प्रशासन के अनुसार, आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद ही कूलिंग ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। अभी तक आग लगने के सटीक कारणों (शॉर्ट सर्किट या अन्य) का पता नहीं चल पाया है, जिसकी विस्तृत जांच एमआईडीसी पुलिस और फायर ऑडिट टीम द्वारा की जाएगी।






