नवभारत इन्फ्लुएंसर समिट
Navbharat Influencer Summit 2025: नवभारत समूह गर्व के साथ प्रस्तुत कर रहा है — “नवभारत इन्फ्लुएंसर समिट – रियल इन्फ्लुएंस, रियल इम्पैक्ट 2025”, जो शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को ताज द ट्रीज़, विक्रोली (मुंबई) में आयोजित होने जा रही है। यह आयोजन उन प्रभावशाली डिजिटल क्रिएटर्स को सम्मान देने का एक सशक्त मंच बनेगा, जिन्होंने सोशल मीडिया की सीमाओं से आगे बढ़कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य किया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे श्री अनुराग ठाकुर, सांसद एवं भारत सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री। विशिष्ट अतिथि होंगे डॉ. श्रीकांत शिंदे, सांसद एवं शिवसेना के ग्रुप लीडर।
यह समिट उन व्यक्तित्वों का उत्सव है जो अपने विचारों, मूल्यों और डिजिटल प्रभाव से समाज में “रियल इन्फ्लुएंस” और “रियल इम्पैक्ट” स्थापित कर रहे हैं। नवभारत इन्फ्लुएंसर समिट 2025 केवल एक इवेंट नहीं, बल्कि एक विचार है।
अधिक जानकारी के लिए देखें: 🌐 https://navabharatmedia.in/influencersummit2025/