वडाला में बवाल! मोबाइल टॉवर के खिलाफ झुग्गीवासियों ने रोकी लोकल ट्रेन
Mumbai News: अपने इलाके में मोबाइल टावर लगाने के विरोध में यहां वडाला रेलवे स्टेशन के पास प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हार्बर लाइन पर मुंबई सीएसएमटी जाने वाली एक स्थानीय ट्रेन को कुछ देर के लिए रोक दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर में उस समय घटी जब एंटॉप हिल क्षेत्र की झुग्गियों के सैकड़ों लोग स्टेशन के पास एकत्र हो गये। उन्होंने कहा कि वे अपनी झुग्गियों के पास मोबाइल टावर लगाने का विरोध कर रहे थे, इसे अवैध बता रहे थे और विकिरण को लेकर अपना भय प्रकट कर रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि टावर लगाने को तत्काल रोकने की मांग करते हुए झुग्गीवासी रेलवे पटरियों पर आ गए और मुंबई सीएसएमटी जाने वाली ट्रेन को रोक दिया, जिससे ट्रेन को कुछ मिनट की देरी हुई।
यह भी पढ़ें- वर्धा में पुलिस पर तलवार से हमला! जुए के अड्डे पर छापेमारी से मचा बवाल, 23 गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवान रेलवे अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया, जिसके बाद ट्रेन सेवा बहाल हुई। -एजेंसी इनपुट के साथ