कड़ा बंदोबस्त (फाइल फोटो)
Mumbai New Year Celebration Metro and BEST Timings: साल 2025 की विदाई और 2026 के स्वागत के लिए ‘सपनों के शहर’ मुंबई में उत्साह चरम पर है। बुधवार, 31 दिसंबर की रात को यादगार बनाने के लिए मुंबईकर पूरी तरह तैयार हैं। शहर के बड़े होटलों, क्लबों, पबों और समुद्र तटों पर भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है।
नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं, जिसमें परिवहन सेवाओं के विस्तार से लेकर सुरक्षा के कड़े पहरे तक सब कुछ शामिल है।
मुंबई पुलिस ने नए साल के जश्न के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। कुल 17,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को सड़क पर उतारा गया है। इस सुरक्षा बेड़े का नेतृत्व 10 अपर पुलिस आयुक्त, 38 पुलिस उपायुक्त (DCP) और 61 सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) कर रहे हैं। साथ ही 2,790 पुलिस अधिकारी और 14,200 कांस्टेबल तैनात रहेंगे।
संवेदनशील इलाकों और भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव और जुहू चौपाटी पर विशेष नजर रखने के लिए एसआरपीएफ (SRPF) की प्लाटून, क्विक रिस्पांस टीम (QRT), बम निरोधक दस्ते (BDDS) और होमगार्ड के जवानों को भी मुस्तैद किया गया है।
होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ वैस्टर्न इंडिया की मांग पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा फैसला लिया है। अब एक्साइज लाइसेंस प्राप्त होटल, बार और रेस्टोरेंट 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी की सुबह 5 बजे तक खुले रह सकेंगे। इससे पहले केवल सामान्य रेस्टोरेंट को ही चौबीसों घंटे संचालन की अनुमति थी, लेकिन अब शराब परोसने वाले स्थानों को भी विशेष छूट दी गई है। इस फैसले से उद्योग जगत में खुशी है और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने सराहनीय कदम उठाए हैं:
मुंबई मेट्रो: मेट्रो लाइन-1 (वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर) पर 28 अतिरिक्त फेरे चलाए जाएंगे। इससे दिनभर में कुल सेवाओं की संख्या 504 हो जाएगी। अतिरिक्त सेवाएं वर्सोवा से रात 11:26 बजे और घाटकोपर से रात 11:52 बजे शुरू होंगी।
बेस्ट बसें (BEST): बेस्ट प्रशासन ने गेटवे ऑफ इंडिया, जुहू चौपाटी, गोराई और मड आइलैंड जैसे पर्यटन स्थलों के लिए विशेष बसें चलाने का निर्णय लिया है। नियमित रूट सी-86, 203 और 231 के साथ-साथ वातानुकूलित (AC) बसों की संख्या भी बढ़ाई गई है, जो रात 12:30 बजे तक अपनी सेवाएं देंगी।
यह भी पढ़ें – Mumbai Local: बदलापुर-कर्जत के बीच बनेगी तीसरी और चौथी रेल लाइन, 1,234 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी
मुंबई के प्रमुख पिकनिक स्पॉट जैसे चौपाटी और पार्क में भारी भीड़ को देखते हुए यातायात नियमों में भी बदलाव किए गए हैं। पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव (शराब पीकर गाड़ी चलाना) के खिलाफ सख्त अभियान चलाने की चेतावनी दी है। जगह-जगह नाकाबंदी की जाएगी और संदिग्धों की जांच ब्रेथ एनालाइजर से होगी।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे जश्न के दौरान अनुशासन बनाए रखें और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं। नए साल का यह जश्न न केवल उमंग लेकर आया है, बल्कि मुंबई की ‘लाइफलाइन’ और सुरक्षा तंत्र की तत्परता की परीक्षा भी है।