मुंबई मेट्रो (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) की दो अहम मेट्रो परियोजनाओं मेट्रो लाइन 2 बी और मेट्रो लाइन 9 के आंशिक संचालन का 25 दिसंबर को होने वाला प्रस्तावित राजनीतिक उद्घाटन नहीं हुआ।
अब इन दोनों लाइनों को बिना किसी बड़े समारोह के, 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनाव से कुछ दिन पहले आम यात्रियों के लिए खोलने की संभावना जताई जा रही है। बीते दो महीनों से एमएमआरडीए और राज्य सरकार के स्तर पर इन लाइनों के उद्घाटन को लेकर तैयारियां चल रही थीं। योजना थी कि उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में किया जाए।
पिछले तीन सप्ताह से मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) की टीम मेट्रो 2B और 9 का निरीक्षण कर रही है। अब तक अंतिम सुरक्षा प्रमाणपत्र नहीं मिला है। सूत्रों के अनुसार, निरीक्षण के बाद सीएमआरएस ने कुछ बिंदुओं पर अनुपालन के निर्देश दिए हैं, जिन पर एमएमआरडीए काम कर रही है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai:‘बंटोगे तो पिटोगे’ बैनर पर मनसे-बीजेपी आमने-सामने, भाषा और प्रांतवाद फिर बना मुद्दा
एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही इन बिंदुओं पर काम पूरा होगा, सीएमआरएस की एक और निरीक्षण यात्रा होगी। यह अंतिम निरीक्षण हो सकता है, जो अगले सप्ताह या 2026 के पहले सप्ताह में संभावित है। सुरक्षा प्रमाणपत्र मिलने के बाद ही यात्रियों के लिए सेवाएं शुरू की जाएंगी। एमएमआरडीए के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मेट्रो 9 के कुछ स्टेशनों पर अभी भी कुछ सिविल कार्य शेष है। इनमें फिनिशिंग और कुछ एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स शामिल है।