ड्रग्स की तस्करी (सौ. सोशल मीडिया )
Drugs Smuggling In Mumbai: विदेशों से भारत में ड्रग्स तस्करी अब चेक-इन ट्रॉली बैग, चॉकलेट और चिप्स के पैकेटों तथा सोने को शरीर के अंदर छिपाकर की जा रही है। हालांकि मुंबई सीमा शुल्क विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
लेकिन तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। मुंबई कस्टम विभाग ने कार्रवाई कर 3 यात्रियों को ड्रग्स तस्करी और एक को गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए), मुंबई के सीमा शुल्क अधिकारियों ने प्रोफाइलिंग के आधार पर बैंकॉक से मुंबई आ रहे एक यात्री को हिरासत में लेकर उसकी जांच कर रही है। उसके पास से 5।922 किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) बरामद किया गया।
जिसका अवैध बाजार मूल्य लगभग 5.922 करोड़ रुपये है। इसके बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, मादक पदार्थ यात्री द्वारा ले जाए जा रहे चेक-इन ट्रॉली बैग के अंदर छिपाया गया था।
इसी तरह, हवाई अड्डे पर बैंकॉक से आए दो अन्य यात्रियों के पास से 12.017 किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) बरामद किया गया है। इसका अवैध बाजार मूल्य लगभग 12.017 करोड़ रुपये है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: बीएमसी नीलामी सूची से तीन संपत्तियाँ बाहर, कालबादेवी की नीलामी तय
ये मादक पदार्थ यात्रियों द्वारा ले जाए जा रहे चॉकलेट और चिप्स के पैकेटों के अंदर छिपाए गए थे। प्रोफाइलिंग के आधार पर सीएसएमआईए कस्टम ने दुबई से मुंबई आ रहे एक यात्री को गिरफ्तार किया। जिसने अपने शरीर के अंदर 24 कैरेट कच्चे सोने की चूड़ियां (08 पीस) छिपाई थी। इनका कुल वजन 225 ग्राम था और कीमत 25।64 लाख रुपये आंकी गई।