
मुंबई एयरपोर्ट
Mumbai News In Hindi: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने बीते सात दिनों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए यात्रियों से 61 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ, सोना, हीरे और विदेशी मुद्रा जब्त की है। इस दौरान कुल 16 अलग-अलग मामलों का खुलासा हुआ है।
सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि इन मामलों में कुल 61 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड जब्त की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 61 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह एक उच्च गुणवत्ता वाला मादक पदार्थ माना जाता है, जिसकी तस्करी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जाती है।
एक चौंकाने वाले मामले में अधिकारियों ने विमान की सीट के नीचे रखे गए लाइफ जैकेट के पैकेटों से 3.997 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की। इसकी अनुमानित कीमत 3.997 करोड़ रुपये बताई गई है। यह खेप बेहद शातिर तरीके से छिपाई गई थी।
ये भी पढ़ें :- MPSC टॉपर सचिन जाधव का बीड़ में संदिग्ध मौत, हत्या या आत्महत्या पर सस्पेंस
सीमा शुल्क विभाग ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर लिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस नेटवर्क के पीछे सक्रिय अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट की भी जांच की जा रही है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना से इनकार नहीं किया गया है।






