अजित पवार (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Mumbai News: महाराष्ट्र सरकार ने महत्वाकांक्षी ‘अहिल्यानगर-बीड-परली वैजनाथ’ ब्रॉड-गेज रेलवे लाइन परियोजना पर काम में तेजी लाने के लिए सोमवार को 150 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की और इसके साथ ही इसके लिए अब तक कुल 2,091 करोड़ रुपये आवंटित किये जा चुके हैं। उपमुख्यमंत्री और बीड जिले के संरक्षक मंत्री अजित पवार ने कहा, ‘‘17 सितंबर को मराठवाड़ा मुक्ति दिवस से पहले यह एक विशेष कदम उठाया गया है।”
बीड जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही इस परियोजना की कुल लागत 4,085 करोड़ रुपये है और इसमें से 50 प्रतिशत राशि राज्य द्वारा वहन की जाएगी। इस मार्ग पर रेल सेवाओं का उद्घाटन 17 सितंबर को किया जाएगा और इसके साथ ही लाखों निवासियों की लंबे समय से लंबित मांग पूरी हो जाएगी।
यह रेल लाइन 261 किलोमीटर लंबी है, जिसकी अनुमानित लागत 4,805 करोड़ रुपये है और इसमें से राज्य का हिस्सा 2,402 करोड़ रुपये है। राज्य सरकार के हिस्से के रूप में 2025-26 के वित्तीय वर्ष के लिए रेलवे को 150 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। पवार के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बीड के संरक्षक मंत्री का पदभार संभालने के बाद उन्होंने विभागों के साथ नियमित संपर्क बनाए रखते हुए हवाई अड्डा, सड़क और रेलवे विकास सहित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को प्राथमिकता दी है।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कुदरत का कहर…सेना ने संभाला मोर्चा, मौत के साये में लोग! VIDEO में देखें भयावह मंजर
उनके प्रयासों से बीड रेल परियोजना को तेज़ी से आगे बढ़ाने में मदद मिली है। पवार ने कहा, ‘‘अहिल्यानगर-बीड-परली वैजनाथ लाइन किसानों, छात्रों, उद्यमियों, व्यापारियों और आम नागरिकों के जीवन में बदलाव लाएगी। इससे निवेश को बढ़ावा मिलेगा, रोज़गार सृजित होंगे और संपर्क में सुधार होगा। यह परियोजना बीड के विकास का एक नया अध्याय लिखेगी।” -एजेंसी इनपुट के साथ