मुंबई मेट्रो 9 (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: मीरा-भाईंदर और दहिसर क्षेत्र के यात्रियों के लिए बड़ी राहत देने वाली मेट्रो लाइन-9 का सीएमआरएस (मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त) का अंतिम निरीक्षण जारी है।
पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे के समानांतर चलने वाली यह लाइन दहिसर चेकनाका के ऊपर से गुजरते हुए सड़क यातायात का दचाव कम करेगी। बीते दो महीनों से एमएमआरडीए और राज्य सरकार के स्तर पर इन लाइनों के उद्घाटन को लेकर तैयारियां चल रही थीं।
योजना थी कि उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में किया जाए, लेकिन माना जा रहा था कि नगर निगम चुनावों के लिए आचार संहिता दिसंबर के अंत तक लागू होगी, लेकिन इससे पहले ही आचार संहिता लागू हो गई।
वर्षों से मेट्रो कनेक्टिविटी का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए यह एक अहम उपलब्धि मानी जा रही है। मेट्रो-9, मेट्रो लाइन-7 का विस्तार है, जिसे अक्टूबर 2024 में कमीशन किया गया था। इस एकीकृत कॉरिडोर के चलते मीरा-भाईंदर से चलने वाली ट्रेनें बिना इंटरचेंज अंधेरी की ओर आगे बढ़ सकेंगी। भविष्य में लाइन-7 को एयरपोर्ट तक बढ़ाया जाएगा, जिसे लाइन 7ए नाम दिया गया है। सितंबर 2025 तक इस विस्तार का लगभग 62 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
पहले चरण में मेट्रो-9 का संचालन दहिसर इंस्ट से बहशीगांव तक किया जाएगा, जिसमें चार स्टेशन शामिल हैं, दूसरे चरण में लाइन को भाईंदर स्थित सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम तक बढ़ाया जाएगा। आचार संहिता के कारण इस लाइन का उद्घाटन 15 जनवरी के बाद होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra: कांदिवली में बोले सीएम फडणवीस, संतों के विचारों से समाज को मिली दिशा
करीब 6,607 करोड रुपये की लागत से बन रही यह परियोजना क्षेत्रीय आवागमन की तस्वीर बदलने वाली है। इससे न केवल सड़क यातायात में कमी आएगी, बल्कि दहिसर, मीरा रोड और भाईदर के लाखौं यात्रियों को तेज, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल परिवहन विकल्प मिलेगा।