सुभाष भोईर (सौ. सोशल मीडिया एक्स )
Mumbai News In Hindi: मनपा चुनावों से पहले पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना को बड़ा झटका लगा है। उद्धव ठाकरे के करीबी व पूर्व विधायक सुभाष भोईर और पिंपरी चिंचवड के पूर्व महापौर संजोग वाघेरे अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं।
साथ ही उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और वरिष्ठ नेता शरद पवार को भी झटका लगा है। दोनों पार्टियों के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव से पहले दलबदलुओं का बयार तेज हो गई है।
ठाणे, पुणे और पिंपरी-चिंचवड के ठाकरे (गुट), एनसीपी (एसपी) और एनसीपी (एपी) के कई नेताओं ने पाला बदल लिया है। ठाकरे गुट के कल्याण ग्रामीण के पूर्व विधायक सुभाष भोईर अपने बेटे सुमित और कई समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए, ठाणे जिले के और भी पदाधिकारी भाजपा में शामिल हुए हैं। इसी तरह पिंपरी चिंचवड के पूर्व मेयर संजोग वाघेरे भी अपने समर्थक पूर्व नगरसेवकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं।
वाघेरे को उद्धव ठाकरे का करीबी माना जाता है। यह उद्धव के लिए यह बड़ा झटका है। पुणे से शरद पवार गुट के विधायक बापूसाहेब पठारे के बेटे सुरेंद्र पठारे, मनसे के दिवंगत विधायक रमेश वांजले की बेटी सायली वांजले, पूर्व नगरसेवक सचिन दोडके, बालासाहेब धनकवड़े और कई पूर्व नगरसेवक अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए हैं।
ये भी पढ़ें :- Rahul Gandhi: मानहानि मामले में आया नया मोड़, भिवंडी कोर्ट ने अगली तारीख 17 जनवरी तय की
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र चव्हाण की उपस्थिति में शनिवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय में ये नेता पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर विधायक संजय केलकर, निरंजन डावखरे, ठाणे भाजपा शहर जिला अध्यक्ष संदीप लेले आदि मौजूद थे। चव्हाण ने कहा कि इन नेताओं के साथ आने से संगठन मजबूत होगा। मनपा चुनाव में भाजपा की ताकत और बढ़ेगी। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में विकास तेजी से हो रहा है।
, ,