बारिश के कारण ट्रेन फंसी तो रेलवे पटिरयों पर चल पड़े मंत्री अनिल पाटिल और विधायक अमाेल मिटकरी।
मुंबई: मुंबई में रविवार को रात भर हुई मूसलाधार बारिश के कारण सोमवार को जनजीवन बुरी-तरह से अस्त व्यस्त हो गया। बारिश के कारण आम जनता तो परेशान है ही लेकिन इस बार मंत्रियों और विधायकों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। महाराष्ट्र विधान मंडल का मानसून सत्र इसकी वजह से प्रभावित हुआ तो वहीं मंत्री और विधायकों को भी इसकी वजह से खामियाजा भुगतना पड़ा। विधानमंडल के मानसून सत्र में शामिल होने के लिए ट्रेन से मुंबई आ रहे एक मंत्री और कई विधायकों को पटरियों पर पैदल चलना पड़ा।
बता दें कि इन दिनों महाराष्ट्र विधान मंडल का मानसून सत्र चल रहा है। शनिवार व रविवार को अवकाश होने की वजह से महाराष्ट्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के कई विधायक वापस अपने गृह क्षेत्र लौट गए थे। लेकिन सोमवार को सदन की कार्रवाई में शामिल होने के लिए मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों से वापस मुंबई लौटने के दौरान कई विधायक फंस गए। क्योंकि मुंबई व आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने से कई ट्रेनों को रद्द किया गया तो कई देरी से चल रही है।
VIDEO | NCP (Ajit Pawar) MLC Amol Mitkari and Minister Anil Patil (Minister of Relief and Rehabilitation) walk on the tracks as trains get stuck between Dadar to Kurla due to rainfall-triggered waterlogging in several parts of Mumbai. (Source: Third Party) pic.twitter.com/GrebAVUvnb — Press Trust of India (@PTI_News) July 8, 2024
बताया जा रहा है कि विदर्भ, अमरावती एक्सप्रेस सोमवार को कुर्ला, घाटकोपर के बीच काफी देर तक फंसी रही। इस वक्त ट्रेन में मराठवाड़ा और विदर्भ के 10 से 12 विधायक ट्रेन में फंसे हुए थे। उन्हीं में शामिल एनसीपी (अजित पवार) के विधायक अमोल मिटकरी तथा राहत एवं पुनर्वास मंत्री अनिल पाटिल कोच से निकल कर पैदल पटरियों पर चलने लगे। इस दौरान का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसी तरह महालक्ष्मी एक्सप्रेस में मंत्री हसन मुश्रीफ सहित कई विधायक भी फंसे थे। तो वहीं लातूर से आ रही ट्रेन में मंत्री संजय बनसोड फंसे रहे हैं।
भारी बारिश के कारण सोमवार को विधान मंडल की कार्यवाही के दौरान सदन में कम उपस्थिति को देखने को मिली। इसकी वजह से सुबह 11 बजे कार्रवाई शुरू हुई थी। लेकिन विधायकों की मांग पर विधान सभा अध्यक्ष और विधान परिषद की उपसभापति ने विधानसभा की सोमवार को होनेवाली कार्यवाही रद्द करने का निर्णय लिया।