बीएमसी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Maharashtra Municipal Corporations Election Dates: महाराष्ट्र में लंबे समय से लंबित महानगरपालिका चुनावों की तारीखों का आखिरकार ऐलान कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मुंबई महानगरपालिका (BMC) सहित राज्य की कुल 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। इसके अनुसार, सभी महानगरपालिकाओं में 15 जनवरी को मतदान कराया जाएगा। वहीं नतीजे 16 जनवरी को घोषित किए जाएंगे।
चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। राजनीतिक दलों और संभावित उम्मीदवारों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। खासतौर पर BMC चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है, क्योंकि इसे राज्य की राजनीति का सेमीफाइनल माना जा रहा है।
स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुकांसंदर्भात पत्रकार परिषद#मतदान#निवडणूक#राज्य_निवडक_आयोग#महाराष्ट्रराज्य#स्थानिक_स्वराज्य_संस्था#StateElectionCommission#pressconference#SEC_Maharashtra https://t.co/XH5lbxbnB9 — Maharashtra SEC (@MaharashtraSEC) December 15, 2025
महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ने के अनुसार, मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा, जबकि मतगणना की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। आयोग ने सभी महानगरपालिकाओं को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती, मतदान केंद्रों की निगरानी और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इन चुनावों के नतीजे महाराष्ट्र की शहरी राजनीति की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने कहा कि चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) के जरिए होंगे।
यह भी पढ़ें:- पुणे-छत्रपति संभाजीनगर के बीच बनेगा हाई-स्पीड एक्सप्रेस-वे, 2 घंटे में पूरा होगा सफर
कमिश्नर ने यह भी बताया कि वेरिफिकेशन के दौरान मुंबई की वोटर लिस्ट में लगभग 11 लाख डुप्लीकेट एंट्री पाई गईं। कमिश्नर ने यह भी कहा कि BMC ने डुप्लीकेट वोटर रिकॉर्ड की पहचान करने और उन्हें हटाने के लिए एक खास सॉफ्टवेयर सिस्टम बनाया है।
नागरिकों को अपनी जानकारी वेरिफाई करने में मदद करने के लिए, वोटरों को SEC की वेबसाइट पर अपना नाम चेक करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, चुनाव से पहले नागरिकों के लिए आसानी से अपना नाम खोजने के लिए ‘मतदाधिकार’ मोबाइल एप्लिकेशन उपलब्ध कराया जाएगा।