अवैध फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई (pic credit; social media)
Mumbai News In Hindi: कांदिवली पूर्व के वार्ड क्रमांक 27 स्थित लोखंडवाला परिसर में अवैध फेरीवालों के खिलाफ बीएमसी ने कड़ा रुख अपनाया है।
नवनिर्वाचित नगरसेविका नीलम गुरव की शिकायत के बाद अतिक्रमण विभाग ने मौके पर पहुंचकर व्यापक कार्रवाई शुरू की, जिससे स्थानीय नागरिकों को बड़ी राहत मिली है।
पिछले काफी समय से लोखंडवाला परिसर में फुटपाथों और सड़कों पर अवैध फेरीवालों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा था। पैदल चलने वालों के लिए रास्ता संकरा हो गया था, वहीं कई जगह सड़क तक कब्जा होने से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही थी। इससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
अवैध फेरीवालों की मौजूदगी से क्षेत्र के स्थायी दुकानदारों के व्यापार पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था। नियमों के तहत टैक्स और किराया देने वाले दुकानदार खुद को असमान प्रतिस्पर्धा का शिकार महसूस कर रहे थे, जिसको लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं।
स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए नगरसेविका नीलम गुरव ने बीएमसी प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की। शिकायत मिलते ही अतिक्रमण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अवैध रूप से लगाए गए ठेले और फेरीवालों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
ये भी पढ़ें :- Navi Mumbai Municipal Election में अवसरवादी राजनीति फेल, पार्टी बदलने वालों को हार
नगरसेविका नीलम गुरव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भविष्य में भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे, ताकि फुटपाथ और सड़कें आम लोगों के लिए सुरक्षित और सुगम बनी रहें।