फाइल फोटो
IND Vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच खेला जा रहा है। इसको लेकर देशभर में अलग-अलग आवाज़ें उठ रही हैं। कई लोगों का मानना है कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए था। पहलगाम हमले के पीड़ितों के परिवारों ने भी आवाज़ उठाई और कहा कि उनके ज़ख्म अभी भी ताज़ा हैं, उनके आँसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
वहीं अब इसको लेकर प्रियंका चतुर्वेदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल रही है।
राजियसबा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस मैच का विरोध जताया है। उन्होंने वीडियो साझा कर लिखा, “यह क्रिकेट मैच भारत बनाम पाकिस्तान नहीं बल्कि टीम बीसीसीआई बनाम पाकिस्तान है, क्योंकि टीम इंडिया कभी भी आतंकवाद के साथ और देश की जनता की भावनाओं के साथ नहीं खेलेगी। जय हिंद।”
This cricket match is not India vs Pakistan but Team BCCI vs Pakistan, because Team India would never play with Terroristan and over the sentiments of the people of the country.
Jai Hind. pic.twitter.com/Yqws64DNjg— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) September 14, 2025
उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) पाकिस्तान के साथ इस मैच का कड़ा विरोध कर रही है। बालासाहेब ठाकरे का पुराना वीडियो रिलीज करने के साथ ही रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने ‘सिंदूर’ लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। यूबीटी के नेताओं ने सोनी लाइव को पत्र लिखकर इस मैच का प्रसारण रोकने की मांग की। यह पत्र पार्टी नेता आनंद दुबे ने सोनी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड को भेजा है।
शिवसेना (यूबीटी) की महिला कार्यकर्ताओं ने भी सिंदूर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में सेना पर हमले की साजिश! महाराष्ट्र में पकड़ा गया 2 लाख का इनामी नक्सली, मचा हड़कंप
आनंद दुबे के पत्र के अनुसार, पार्टी ने कहा कि वे सोनी पिक्चर्स से दुबई के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 मैच के सीधे प्रसारण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की अपील करते हैं। उनका कहना है कि इस मैच का प्रसारण भारत में नहीं होना चाहिए। इस पत्र के जरिए पार्टी ने शीघ्र और सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद जताई है।