मनपा आयुक्त काे लिखा पत्र और आदित्य ठाकरे (सोर्स: एक्स@AUThackeray)
मुंबई: महाराष्ट्र की महायुति सरकार कोस्टल रोड के इर्द-गिर्द बड़ी संख्या में होर्डिंग लगाने की तैयारी कर रही है। ऐसा दावा शिवसेना (उद्धव गुट) ने रविवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर किया है। इस बारे में पूर्व पर्यावरण मंत्री एवं शिवसेना उद्धव गुट के विधायक आदित्य ठाकरे ने एक्स पर साझा पोस्ट में लिखा है कि “हमें मिली जानकारी के अनुसार, शिंदे-भाजपा सरकार हाजी अली और ब्रीच कैंडी के पास एमर्सन पार्क / कोस्टल रोड के पास बगीचों के खुले स्थानों में बड़े पैमाने पर होर्डिंग लगाने की योजना बना रही है।” आदित्य ठाकरे ने इसके विरोध में मुंबई मनपा के आयुक्त एवं प्रशासक भूषण गगरानी को भी पत्र लिखा है।
विधायक आदित्य ठाकरे ने पत्र में दावा किया है कि मुंबई कोस्टल रोड शिवसेना (यूबीटी) का एक ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ था, दुर्भाग्य से मौजूदा महायुति सरकार ने इसे पूरा करने में उदासीनता दिखाई तथा इस दौरान लागत में भारी वृद्धि होने के बाद कुछ टुकड़ों में काम शुरू किया गया। अब पता चला है कि उसी कोस्टल रोड से सटे खुले स्थानों और तटीय सड़क के आस-पास के बागों में सरकार ने कई ‘होर्डिंग्स’ को मंजूरी दी है। ये शिवसेना उद्धव गुट की ‘होर्डिंग-मुक्त कोस्टल रोड’ की संकल्पना के खिलाफ है। यह सुप्रीम कोर्ट को सौंपे गए उस हलफनामे का भी स्पष्ट उल्लंघन है, जिसमें कोस्टल रोड के व्यावसायिक दोहन नहीं किए जाने का आश्वासन दिया गया था।
आम्हाला मिळालेल्या माहितीप्रमाणे हाजी अली आणि अमरसन्स पार्क / ब्रीच कँडी जवळील कोस्टल रोड जवळच्या गार्डन्सच्या मोकळ्या जागांवर मोठ्या प्रमाणात होर्डिंग्स उभारण्याची योजना मिंधे-भाजप राजवट राबवण्याच्या प्रयत्नात आहे. परंतु त्यापुर्वी हा विचार करा, • त्यांनी कोस्टल रोडला उशीर… pic.twitter.com/rQ4rgdpRVw — Aaditya Thackeray (@AUThackeray) August 4, 2024
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने पत्र में आरोप लगाया है कि बीजेपी के ठेकेदार मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए कोस्टल रोड से सटे टाटा गार्डन और हाजी अली गार्डन में कई होर्डिंग्स को मंजूरी दी गई है। ये दोनों स्थान ‘तटीय विनियमन क्षेत्र’ (सीआरजेड) 2 के अंतर्गत आते हैं और ये उद्यान हैं जहां बच्चे और वरिष्ठ नागरिक दिन भर घूमते रहते हैं। होर्डिंग्स को मंजूरी देकर नागरिकों की जान खतरे में डाली जा रही है।
यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव के समय कहां थे? कार्यकर्ताओं से अजित पवार का सवाल
आदित्य ठाकरे ने मनपा आयुक्त को चेतावनी देते हुए पत्र में लिखा है कि इन होर्डिंग से मुंबई मनपा को मामूली राजस्व मिलेगा। जबकि महाराष्ट्र के पश्चिमी तट पर चक्रवातों की बढ़ती संख्या को देखते हुए तटीय सड़क के किनारे होर्डिंग की अनुमति देने से जीवन और संपत्ति को खतरा हो सकता है। यदि घाटकोपर हादसे जैसी कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसके जिम्मेदार आप होंगे। इसके अलावा मांग की है कि दरों में भारी अंतर होने के कारण इस टेंडर में घोर वित्तीय अनियमितताएं भी दर्शाई गई हैं और टेंडर प्रक्रिया में छेड़छाड़ करने का प्रयास किया गया है, इसलिए इन अनुबंधों को तुरंत रद्द करें और वित्तीय अनियमितताओं के लिए इन दोनों निविदाओं की विस्तृत जांच करें।
यह भी पढ़ें:- राजीव गांधी की जयंती पर दिल्ली पहुंचेंगे शरद-उद्धव, महाराष्ट्र चुनाव के लिए बनेगी रणनीति