गटर और फुटपाथ का अधूरा काम (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: गोरेगांव (पश्चिम) में कई जगहों पर सड़क और फुटपाथ का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन बीएमसी अधिकारियों की मानीटरिंग के अभाव में ठेकेदार मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं, ऐसा ही मामला एसवी रोड के गोरक्षक मुरली बोहरा चौक के पास देखने को मिला।
एसवी रोड के फुटपाथ पर खुदाई होने से राहगीरों को मजबूरन मुख्य सड़क से होकर गुजरना पड़ रहा है। एसवी रोड से गोरेगांव स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़क आरे रोड के कार्नर पर भारत पेट्रोलियम पंप के पास करीब 7 महीने से गटर का नाला बना कर छोड़ दिया गया है।
गटर का काम अधूरा होने से यहां पर प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस गटर के निर्माण कार्य की तय समय सीमा बीत जाने के बाद भी कार्य अधूरा है। लोगों ने निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार की धीमी कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि गटर के पास से केबल भी ले जाने का काम अधूरा है, जिससे आये दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
इस खुले गटर के पास भारत पेट्रोलियम पंप है जिससे वाहनों के आवागमन में भी बाधा हो रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस आधे अधूरे गटर के किनारे चलने के कारण पिछले 4 महीने में करीब 2 हजार से अधिक लोग दुर्घटना का शिकार हुए हैं।
गौरतलब है कि सुबह शाम रेलवे स्टेशन की तरफ आने जाने वाले ऑटो रिक्शा, दोपहिया वाहनों का रेला लगा रहता है। वाहनों के गुजरने से पैदल चलने वाले राहगीरों को जगह नहीं मिलती है, जिससे वे निर्माणाधीन गटर के पास गिर जाते हैं। बीते दिनों पेट्रोल पंप के पास एक बुजुर्ग महिला की गिरने से फैक्चर हो गई थी, जिस पर स्थानीय लोगों ने अपना आक्रोश जताया था। नागरिकों ने बताया है कि इस समस्या के संबंध में मनपा पी दक्षिण परिरक्षण विभाग में कई शिकायतें दर्ज की गई है, लेकिन बीएमसी की ओर से इस दिशा में अभी तक कोई प्रयास नहीं किया गया। वहीं बीएमसी अधिकारियों ने इस अधूरे काम के बारे में जानकारी देने से मना कर दिया।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: एसटी महामंडल शुरू करेगा 250 से अधिक पेट्रोल, सीएनजी और ई-चार्जिंग पंप
कई जगहों पर फुटपाथ जर्जर हो चुके हैं, टाइल्स और उखड़ी सीमेंट की वजह से राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया है। बरसात के दिनों में यह समस्या और विकराल रूप ले लेती है। राहगीर जब सड़क पर चलने लगते हैं तो हादसों का खतरा बढ़ जाता है।-मीना असावा