महिला मजदूर की मौत (pic credit; social media)
Female worker fell from the 12th floor: दिवा पूर्व में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। चंद्रागण रेजीडेंसी स्थित निर्माणाधीन इमारत में काम कर रही महिला मजदूर 12वीं मंजिल से गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक महिला का नाम डक राठौड़ बताया गया है, जो कर्नाटक के गुलबर्गा की रहने वाली थी।
जानकारी के अनुसार, डक राठौड़ अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए दिवा में मजदूरी का काम करती थी। वह रोज की तरह इमारत में काम कर रही थी, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह 12वीं मंजिल से नीचे गिर गई। घटना इतनी दर्दनाक थी कि आसपास काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही दिवा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का पंचनामा किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल, कलवा भेजा गया। पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें- छत से गिरकर मजदूर की मौत, बीएसके इंडस्ट्रीज में हादसा, गेट के सामने शव रखकर हंगामा
स्थानीय मजदूरों ने बताया कि निर्माणाधीन इमारतों पर अक्सर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होते। मजदूर बिना हेलमेट, सुरक्षा बेल्ट और अन्य सेफ्टी उपकरणों के ऊंचाई पर काम करते हैं। ऐसे में ज़रा सी चूक जानलेवा साबित हो जाती है। मृतक महिला के परिवार का कहना है कि डक ही घर की कमाने वाली सदस्य थी और उसकी मौत से पूरा परिवार गहरे संकट में आ गया है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना की पूरी जांच की जाएगी और यह भी देखा जाएगा कि बिल्डर ने मजदूरों की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त उपाय किए थे या नहीं।
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर से निर्माण स्थलों पर मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मजदूर संगठनों का कहना है कि बिल्डरों को मजदूरों की सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।