मुंबई न्यूज (सौ. सोशल मीडिया )
Kenyan Woman Robbed In Mumbai: मुंबई के दक्षिण मुंबई स्थित कुलाबा इलाके में पुलिस बनकर लूट की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। 26 वर्षीय केन्याई नागरिक महिला से करीब 67 लाख रुपये की नकदी लूट ली गई। यह वारदात तब हुई जब पीड़िता टैक्सी से होटल की ओर जा रही थी।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता सुमध्या नौहमंद आब्दी केन्या में बच्चों के कपड़ों का व्यापार करती है। व्यापार से जुड़े काम के सिलसिले में वह 26 जनवरी को केन्या से मुंबई पहुंची थी। मुंबई एयरपोर्ट से वह अपने साथियों के साथ टैक्सी में बैठकर कुलाबा स्थित राउंड रेसिडेंसी होटल जा रही थी।
रास्ते में दो अज्ञात व्यक्ति बाइक पर आए और खुद को पुलिसकर्मी बताकर टैक्सी रुकवाई। आरोपियों ने महिला और उसके साथियों की तलाशी लेने का नाटक किया और बैग में रखी भारी रकम लेकर फरार हो गए। जाते समय उन्होंने कहा कि “पुलिस स्टेशन आकर मिलो”, लेकिन यह नहीं बताया कि किस पुलिस स्टेशन में।
पीड़िता के अनुसार, दोनों आरोपियों ने अपने चेहरे रुमाल से ढंके हुए थे। बाइक चला रहा व्यक्ति मजबूत कद-काठी का था, उम्र करीब 35 साल, सांवला रंग, लगभग 5.5 फीट लंबा, नेवी ब्राउन शर्ट, डार्क ब्राउन पैंट और ब्राउन जूते पहने हुए था। उसने काला हेलमेट लगाया हुआ था। पीछे बैठा व्यक्ति 35 से 40 साल की उम्र का बताया गया है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai Pollution Control: धूल हटाने के लिए 28 स्वचालित स्वीपिंग मशीनें खरीदेगी BMC, सख्त निगरानी शुरू
एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन ने पीड़िता की शिकायत पर धोखाधड़ी और लूट का मामला दर्ज कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस को शक है कि यह संगठित गिरोह की वारदात हो सकती है, जो विदेशी नागरिकों को निशाना बनाता है।