एकनाथ शिंदे (सौजन्य-एएनआई)
मुंबई: शिवसेना (शिंदे गुट) के उदय सामंत, संजय शिरसाट आदि नेता व मंत्री आए दिन दावा करते रहते हैं कि उद्धव की शिवसेना के मौजूदा 9 सांसदों में से 6 सांसद व कई विधायक डीसीएम शिंदे के संपर्क में हैं और ऑपरेशन के तहत जल्द ही उद्धव को बड़ा झटका दिया जाएगा। लेकिन उद्धव के सांसद संजय उर्फ बंडू जाधव ने शिंदे गुट की ओर से राज्य में ‘ऑपरेशन टाइगर’ चलाए जाने के दावे की हवा निकाल दी है।
सांसद जाधव ने ऑपरेशन टाइगर को डीसीएम शिंदे के फिर से सीएम बनने के लिए किया जा रहा प्रयास बताया है। जाधव का दावा है कि उद्धव के सांसदों को तोड़कर शिंदे, दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनका यह हथकंडा काम नहीं आएगा।
विधानसभा चुनाव 2024 के बाद महाराष्ट्र में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शिवसेना को मुख्यमंत्री शिंदे की शिवसेना लगातार झटके दे रही है। शिंदे गुट उद्धव की शिवसेना के नेताओं को फोड़ कर अपना कुनबा बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रहा है। लेकिन उद्धव के सांसद संजय जाधव ने कहा है कि फिर से मुख्यमंत्री बनने के लिए शिंदे, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के सांसदों को तोड़कर अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिशों में लगे हैं। प्रधानमंत्री मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर दबाव बनाकर फिर से सीएम बनने की उनकी मंशा है। लेकिन बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व शिंदे की मंशा को भांप चुका है।
सांसद जाधव ने कहा कि शिंदे की शिवसेना का ऑपरेशन टाइगर सिर्फ हौवा है। लालच देकर भले ही शिंदे गुट कुछ पूर्व विधायक, पूर्व नगरसेवक एवं छोटे-मोटे पदाधिकारियों को फांसने में सफल हुआ है लेकिन मौजूदा सांसद या विधायक शिंदे के जाल में नहीं फंस रहे हैं, क्योंकि उद्धव के खिलाफ अभियान में शिंदे को दिल्ली से मदद नहीं मिल रही है। उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि हमारे सभी 9 सांसद पक्के हैं। कोई भी टूटेगा नहीं। शिंदे गुट सिर्फ भ्रमित करके सांसदों की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
सांसद जाधव ने मौजूदा राजनीतिक हालात की आलोचना करते हुए कहा कि अब निष्ठा कोई मोल नहीं बचा है। वर्तमान राजनीति में अवसरवाद हावी हो गया है। अब केवल अमीर लोग ही राजनीति में बड़े बन सकते हैं।