सायन अस्पताल में घूमता आवारा कुत्ता
मुंबई: कहावत है कुत्तों की दोस्ती “काटे चाटे दोऊ तरह से हानि” फिलहाल मुंबई के सायन अस्पताल के लिए चरितार्थ बनी हुई है। हाल के दिनों में कुत्तों द्वारा बच्चों और महिलाओं को काटने की कई घटनाएं सामने आई हैं। कुछ बच्चों की मौत भी हो चुकी है लेकिन मुंबई में मशहूर महानगर पालिका द्वारा संचालित लोकमान्य तिलक रुग्णालय के वार्ड में आवारा कुत्ते सरेआम घूमते नजर आ रहे हैं, जो किसी भी मरीज या अभिभावक को नुकसान पहुंचा सकते हैं, लेकिन अस्पताल के डीन डॉक्टर मोहन जोशी पशु प्रेमी की रुकावट का बहाना बनाकर अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं।
प्राइवेट सुरक्षा गार्ड कुत्तों की आवाजाही पर ध्यान नहीं देते
अस्पताल के सभी गेट हमेशा खुले रहते हैं क्योंकि हर समय मरीजों, मरीज से मिलने वालों और डॉक्टरों का आना जाना लगा रहता है। यहां प्राइवेट सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं जिनकी नजर केवल लोगों पर होती है कुत्तों पर नहीं। कुत्तों के आने जाने पर कोई रोक नहीं है। सुरक्षा गार्ड इस बारे में कुछ भी बात करना उचित नहीं समझते वो केवल बाइक वालों पर नजर रखते हैं।