मुंबई में गणपति विसर्जन (pic credit; social media)
Mumbai Ganpati Visarjan 2025: मुंबई में विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की विदाई का वक्त आ गया है। गणेशोत्सव की शुरुआत गणेश चतुर्थी से हुई थी और अब 11 दिन के पूजन-अर्चन के बाद शनिवार को बप्पा को भावभीनी विदाई दी जाएगी। शुक्रवार देर रात तक शहर के अलग-अलग मंडलों और घरों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भक्ति गीतों की गूंज रही। भक्तों ने बप्पा से अगले साल जल्दी आने की प्रार्थना भी की।
बीएमसी और मुंबई पुलिस ने विसर्जन के लिए पूरी तैयारी कर ली है। शहरभर में 12 हजार से ज्यादा मंडलों और घरों के गणपति का विसर्जन होगा। खासकर लालबाग के राजा का विसर्जन जुलूस सबसे आकर्षण का केंद्र होगा, जो करीब 22 घंटे तक चलता है। सुबह लालबाग से यात्रा शुरू होगी और गिरगांव चौपाटी तक भक्तों की भीड़, ढोल-ताशों और ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों के साथ माहौल भक्तिमय हो उठेगा।
हर साल की तरह इस बार भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर पुष्पवर्षा का खास आयोजन होगा। श्रॉफ बिल्डिंग फ्लावर शावर क्लब द्वारा बनाए गए राफेल लड़ाकू विमान के प्रतिरूप से गुलाब और गेंदे के फूलों की बरसात की जाएगी। लगभग 1000 किलो फूल और 400 किलो गुलाल इस आयोजन में इस्तेमाल होगा। यह श्रद्धांजलि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों और बहादुर सैनिकों को समर्पित की जाएगी।
उधर, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने भी विसर्जन स्थलों पर रोशनी का खास इंतजाम किया है। 167 गणेश विसर्जन स्थानों और चर्चगेट इलाके के आस-पास 2,650 फ्लडलाइटें लगाई गई हैं ताकि भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो। साथ ही, माउंट मैरी मेले के दौरान बिजली आपूर्ति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कंपनी की टीमें भी अलर्ट पर रहेंगी। मुंबई आज बप्पा की विदाई में पूरी तरह डूबी हुई है। भक्त भावुक हैं लेकिन उत्साह से भरे हुए हैं। हर तरफ से एक ही आवाज गूंज रही है- “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना।”