उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: बीएमसी चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी व शिंदे सेना के बीच चल रही खींचतान के बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा दांव खेला है। उन्होंने सातारा ड्रग्स मामले में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे व उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी है।
सीएम ने कहा कि अब तक की हुई जांच में इस ड्रग्स मामले का शिंदे परिवार से कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है, शुक्रवार को मुंबई में मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि जानबूझकर विपक्षी नेता डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को बदनाम कर रहे हैं।
जानकारों का कहना है कि फडणवीस का यह बयान ऐसे समय में आया है जब मुंबई में सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी- शिंदे गुट में बात नहीं बन पा रही है। वहीं इग्स मामले को लेकर शिंदे बैकफुट पर हैं। ऐसे में फडणवीस ने जिस तरह से शिंदे का बचाव किया है उसे देख जानकारों का कहना है कि इससे सीट बंटवारे की गुत्थी जल्द सुलझ सकती है।
ये भी पढ़ें :- ठाणे-मुलुंड के बीच तत्काल शुरू होगा नए रेलवे स्टेशन का रुका हुआ काम, रेल मंत्री वैष्णव दिया आश्वसन
शिवसेना यूबीटी की नेता सुषमा अंधारे वे संजय राउत ने आरोप लगाया है कि सातारा ड्रग्स मामले में एकनाथ शिंदे के भाई का कनेक्शन सामने आया है। ऐसे में डीसीएम को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए, अंधारे ने सीएम फडणवीस द्वारा शिंदे को क्लीन चिट देने पर कहा कि मैं उनका दर्द समझ सकती हूं, लेकिन उन्हें ऐसी झूठी दया नहीं दिखानी चाहिए, मुख्यमंत्री बताए कि यह संविधान का सम्मान करते है या नहीं।