बीएमसी चुनाव 2026 (सोर्सः सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: आगामी बीएमसी चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। लोकतंत्र की इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का सहज रूप से प्रयोग करने की सुविधा मिले, इसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने योजना बनाई है।
बीएमसी आयुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी भूषण गगरानी ने बताया कि इस चुनाव में 1 करोड़ 3 लाख 44 हजार 315 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उनके लिए विभिन्न स्थानों पर 10,231 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
इनमें स्कूल, कॉलेज सहित सरकारी, अर्ध-सरकारी इमारतें, सहकारी आवास संस्थाएं तथा निजी इमारतें शामिल हैं। प्रत्येक प्रभाग की जनसंख्या, मतदात्ताओं की संख्या और भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों की योजना बनाई गई है।
गगरानी ने बताया कि बीएमसी क्षेत्र के मतदाताओं के लिए 7 परिमंडलों के अंतर्गत 24 प्रशासनिक विभाग कार्यालयों के आधार पर 10,231 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं। मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। मतदान केंद्रों पर बिजली आपूर्ति, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय, रैंप आदि सुविधाएं सुनिश्चित की गई है। निर्वाचन निर्णय अधिकारियों द्वारा इनकी जांच और सत्यापन किया गया है।
ये भी पढ़ें :- Western Railway: 1 जनवरी 2026 से बदला रेल शेड्यूल, यात्रियों का रोज़ 157 मिनट बचेगा
निर्वाचन आयोग के नियमों और प्रावधानों के अनुसार तैयार 227 प्रभागवार अंतिम मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित की गई है। चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखते हुए मतदाताओं को सहज और सुरक्षित मतदान सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह अंतिम सूची तैयार की गई है। मतदाताओं से अनुरोच किया गया है कि वे अपने संबंधित मतदान केंद्र की पहले से पुष्टि कर ले, मतदान प्रक्रिया में सरलता, पारदर्शिता मतदाताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के और उद्देश्य से प्रभागवार अंतिम मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित की गई है।
-भूषण गगरानी, आयुक्त, बीएमसी