आशीष देशमुख (सौजन्य-एक्स)
मुंबई: महाराष्ट्र में आज भारतीय जनता पार्टी ने ओबीसी रैली का आयोजन किया है। केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस ऐतिहासिक फैसले के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी जगह-जगह ओबीसी रैली निकाल रही है। इस दौरान आशीष देशमुख की प्रतिक्रिया सामने आयी है। आशीष देशमुख ने कहा ओबीसी जनगणना का श्रेय कांग्रेस लेने की कोशिश कर रही है। उनका मानना है कि ये गलत है।
भाजपा नेता आशीष देशमुख ने कहा, “महाराष्ट्र में हम जैसे लोगों ने ओबीसी यात्रा निकाली। हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने ओबीसी जनगणना का आह्वान किया। सभी ओबीसी समुदायों की ओर से मैं केंद्र सरकार और मोदी जी का स्वागत करता हूं और उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं।”
श्रेय को लेकर आशीष देशमुख ने कहा, “इस फैसले को भारतीय जनता पार्टी ने लिया है। लेकिन विपक्ष द्वारा इसका श्रेय लेने का प्रयास गलत है। कल पटना में राहुल गांधी और कांग्रेस ने इसका श्रेय लेने की कोशिश की, लेकिन सभी जानते हैं कि केंद्रीय मंत्री मोदी जी ने ओबीसी के लिए जनगणना करने और उनके लिए एक नया संवैधानिक आयोग बनाने के लिए अथक प्रयास किया है।”
Mumbai, Maharashtra: BJP leader Ashish Deshmukh said, “People like us launched the OBC Yatra in Maharashtra. Our state president called for an OBC ‘Janaganana’… On behalf of all OBC communities, I welcome and heartily congratulate the central government and Modi ji. But the… pic.twitter.com/w5sAo9V2m0 — IANS (@ians_india) May 16, 2025
बीते दिन दरभंगा में राहुल गांधी की हरकत पर आशीष देशमुख ने कहा, “राहुल गांधी ने पटना में जो किया वह निश्चित रूप से एक नेता या विपक्ष के पद के लिए उचित नहीं था।” उनकी इस हरकत की भारतयी जनता पार्टी के नेताओं ने कड़ी आलोचना की है।
CJI की पहली बॉल पर राणे क्लीन बोल्ड, भविष्य पर मंडराया खतरा, महायुति में मचेगी खलबली
आपको जानकारी दें, कि बिहार चुनाव नजदीक है। इस दौरान लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी बिहार के दौरे पर है। इस दौरान वे कल बिना किसी इजाजत दरभंगा जिले में अंबेडकर छात्रावास पहुंचे। यहां राहुल गांधी ने एक छात्र जनसभा को संबोधित किया। दरभंगा जिला प्रशासन ने दावा किया है कि राहुल गांधी को इसकी इजाजत नहीं थी। पुलिस ने उन्हें रोकने की भी कोशिश की थी।
लेकिन राहुल ने उनकी बात सुनते हुए मंच पर चढ़ गए और भाषण देने लगे। अब जिला प्रशासन राहुल के खिलाफ सीआरपीसी 163 के उल्लंघन के लिए कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। इसे लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है और दरभंगा जिला प्रशासन राहुल गांधी पर सीआरपीसी की धारा 163 के तहत एक्शन ले सकता है।