भाजपा विधायक राम कदम (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Maharashtra Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। हाल ही में स्थानीय निकाय चुनावों पर कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा था, “राज ठाकरे नहीं, और हम उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन में भी चुनाव नहीं लड़ेंगे।” इस पर राम कदम ने पलटवार किया है।
भाजपा विधायक राम कदम ने कहा, “बिहार में कांग्रेस को चुनाव में अपनी हार नजर आ रही है। बिहारवासी भूले नहीं हैं कि कैसे राज ठाकरे और उनके समर्थकों ने मुंबई में उनकी बेरहमी से पिटाई की थी – कोई भी बिहारी इसे कभी नहीं भूल सकता।”
राम कदम ने पार्टी की नजदीकियों के बारे में बताते हुए कहा, “इस बीच, महाराष्ट्र में कांग्रेस राज ठाकरे के साथ नज़दीकियां बढ़ा रही है, नेता मिल रहे हैं, बिरयानी बांटकर खा रहे हैं और चर्चाएँ कर रहे हैं। यह सारा देश देख रहा है। क्या बिहारवासी इसे भूलेगा। बिहार का हर व्यक्ति विशेष कांग्रेस को बिहार में हराएगा।”
Mumbai, Maharashtra: BJP MLA Ram Kadam says, “…Biharis have not forgotten how Raj Thackeray and his supporters brutally beat them in Mumbai—no Bihari can ever forget that. Meanwhile, Congress is growing closer to Raj Thackeray in Maharashtra, with leaders meeting, sharing… pic.twitter.com/FPTlI3AzaK — IANS (@ians_india) October 22, 2025
राम कदम ने आगे कहा, “इसी डर के कारण कांग्रेस के पूर्व नेता भाई जगताप कह रहे है कि वे राज ठाकरे के साथ नहीं जाएंगे। तो क्या अब तक गिल्ली-डंडा खेल रहे थे या गोटी खेल रहे थे। रोज इनकी बैठकें चल रही हैं। किसकों झूठ बोल रहे है। चाहे कुछ भी हो जाए बिहार की जनता कांग्रेस पार्टी को हराकर रहेगी।”
यह भी पढ़ें – 14 नवंबर को दीपावली मनाएगा महागठबंधन, आनंद दुबे बोले- NDA में सिर फुटव्वल, प्रशांत किशोर को दी नसीहत
भाजपा विधायक राम कदम ने आत्मनिर्भर भारत पर कहा, “दिवाली पर, प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर से स्वदेशी भारत, एक आत्मनिर्भर भारत – तक के विज़न की रूपरेखा प्रस्तुत की, जिसे लगातार मज़बूती से बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई दुश्मन हमारे देश पर हमला करता है, तो ऑपरेशन सिंदूर दुश्मन के घर में जाकर उन आतंकवादियों का सफाया कर देगा।”