प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई : बांद्रा से पुलिस ने छोटा राजन गिरोह के पांच सदस्यों को एक रियल एस्टेट कारोबारी और उसके साझेदार से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब मुंबई अपराध शाखा के वसूली निरोधक प्रकोष्ठ (एईसी) को शिकायत मिली कि गिरोह ने लगातार फोन कर रंगदारी की मांग की थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने रियल एस्टेट कारोबारी और उसके साझेदार को धमकियां दी थीं। कारोबारी ने पहले ही 55 लाख रुपये की राशि गिरोह को दे दी थी, लेकिन गिरोह ने फिर भी और पैसे की मांग की। अधिकारी ने कहा, “मंगलवार को गिरोह के सदस्य गणेश राम शोराडी उर्फ डैनी (68), रेमी फर्नांडिस (58), प्रदीप यादव (40), मनीष भारद्वाज (44) और शशि यादव (43) ने फिर से पांच लाख रुपये मांगे।”
यह भी पढ़ें – कच्छ में Diwali के मौके पर देश के जवानों को पीएम मोदी का संबोधन! दुश्मन की बातों पर नहीं, सेनाओं के संकल्प पर है भरोसा
पुलिस ने योजना बनाई और बांद्रा पश्चिम में एक निजी अस्पताल के पास पैसे के लेन-देन के समय आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जब गिरोह के सदस्य पैसे लेने पहुंचे, तब एईसी की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। अधिकारियों ने बताया कि रंगदारी मांगे जाने की पुष्टि के बाद आरोपियों को हिरासत में लिया गया और बांद्रा थाने में मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से गणेश शोराडी का आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश और शस्त्र अधिनियम के तहत कई मामले पहले से ही दर्ज हैं। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि अन्य सदस्यों और गिरोह के संभावित गतिविधियों का पता लगाया जा सके। पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि वे संगठित अपराध के खिलाफ गंभीर हैं और ऐसे तत्वों को पकड़ने के लिए तत्पर हैं।
यह भी पढ़ें – समाज को बांटने वालों में रावण-दुर्योधन का डीएनए, मौका मिला तो 2017 के पूर्व जैसी गुंडागर्दी – सीएम योगी