गोरेगांव क्रीक ब्रिज (pic credit; social media)
Goregaon Creek Bridge Work: मुंबई की ट्रैफिक समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और इसे कम करने के लिए मनपा लगातार नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इन्हीं में से एक अहम प्रोजेक्ट है अंधेरी और गोरेगांव को जोड़ने वाला क्रीक ब्रिज। अभी जहां अंधेरी से गोरेगांव पहुंचने में 30 से 45 मिनट तक का समय लगता है, वहीं इस ब्रिज के बन जाने के बाद यह दूरी महज 5 मिनट में पूरी की जा सकेगी।
मनपा ब्रिज विभाग के अभियंता ने बताया कि इस ब्रिज का टेंडर 2022 में निकाला गया था, लेकिन पर्यावरणीय मुद्दों और पुनर्वसन की अड़चनों के कारण काम में देरी हुई। अब सभी मंजूरियां मिल चुकी हैं और मानसून के बाद, अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में अंधेरी की तरफ से भूमिपूजन कर काम की शुरुआत होगी।
यह ब्रिज स्टे ब्रिज होगा, जिसकी कुल लंबाई 542 मीटर और चौड़ाई 6 लेन (3+3) होगी। इस पर लगभग 572.95 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। ब्रिज गोरेगांव पश्चिम को अंधेरी पश्चिम के लोखंडवाला से जोड़ेगा और न्यू लिंक रोड की भीड़भाड़ का एक बेहतरीन विकल्प बनेगा। ब्रिज का मार्ग गोरेगांव क्रीक को पार करते हुए मिल्लत नगर के मस्जिद अस सलाम चौक तक जाएगा।
इसे भी पढ़ें- मुंबई-ठाणे समेत 4 जिलों में भारी बारिश का खतरा, 26 से 28 सितंबर तक येलो-ऑरेंज अलर्ट
हालांकि इस प्रोजेक्ट के रास्ते में 2500 से ज्यादा झोपड़पट्टियां बाधा बन रही थीं। मनपा ने पहले से ही इनके पुनर्वसन की योजना बना ली है। गोरेगांव में एसआरए की परियोजना के तहत झुग्गियों को स्थानांतरित किया जाएगा। डेवलपर ने दावा किया है कि जल्द ही पुनर्वसन का काम पूरा कर दिया जाएगा।
चूंकि ब्रिज का मार्ग CRZ (कोस्टल रेगुलेशन जोन) और NDZ (नो डेवलपमेंट जोन) से होकर गुजरता है, इसलिए हाईकोर्ट और महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (MCZMA) से विशेष अनुमति लेनी पड़ी। शर्त यह लगाई गई है कि मैंग्रोव्स और अन्य वनस्पतियों को कम से कम नुकसान पहुंचाया जाए।
मनपा का कहना है कि यह प्रोजेक्ट भविष्य की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा। ब्रिज से न केवल अंधेरी-गोरेगांव के बीच सफर बेहद आसान होगा बल्कि यह प्रस्तावित वर्सोवा-दहिसर लिंक रोड से भी जुड़कर पश्चिमी उपनगरों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।
अगर सब कुछ तय योजना के अनुसार हुआ तो 2027 तक यह ब्रिज मुंबईकरों को समर्पित कर दिया जाएगा और अंधेरी-गोरेगांव का सफर इतिहास का सबसे तेज सफर बन जाएगा।