प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai Fire News: मुंबई के अंधेरी पश्चिम की व्यस्त एसवी रोड पर चांदीवाला पर्ल रीजेंसी में शनिवार को आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग पहली मंजिल से इलेक्ट्रिक डक्ट के जरिए ऊपर फैली, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड ने राहत और बचाव अभियान तेज किया।
अंधेरी पश्चिम स्थित हाईराइज बिल्डिंग चांदीवाला पर्ल रीजेंसी में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग की सूचना सबसे पहले बीएमसी के मुंबई फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम को मिली। प्रारंभ में आग बिल्डिंग की पहली मंजिल पर लगी थी, लेकिन बाद में यह इलेक्ट्रिक डक्ट में फैल गई और 10वीं मंजिल तक धुआं पहुंच गया।
मुंबई फायर ब्रिगेड ने दोपहर 2:37 बजे इसे लेवल-1 आग घोषित किया। मौके पर कई फायर ब्रिगेड वाहन, पुलिस, बिजली विभाग और 108 एम्बुलेंस पहुंची। फायर ब्रिगेड टीम ने इमारत में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए वेंटिलेशन और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज किया। गनीमत रही कि अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं आई।
बिल्डिंग में आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में इलेक्ट्रिक डक्ट में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। मुंबई में बहुमंजिला इमारतों में इलेक्ट्रिक वायरिंग या डक्ट से लगी आग की घटनाएं पहले भी दर्ज हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र पुलिस को मिला नया मुखिया, IPS अधिकारी सदानंद दाते ने संभाला DGP का पदभार
चांदीवाला पर्ल रीजेंसी अंधेरी सबवे के सामने स्थित है और एसवी रोड पर ट्रैफिक हमेशा व्यस्त रहता है। आग की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बिजली कंपनी ने क्षेत्र की सप्लाई काटकर सुरक्षा सुनिश्चित की। फायर ब्रिगेड का कहना है कि आग पर काबू पाने का अभियान जारी है और स्थिति नियंत्रण में है।
बीएमसी और फायर ब्रिगेड की टीम घटना की जांच कर रही है। जांच के बाद ही आग के सही कारण का पता चलेगा। फिलहाल, इमारत में रहने वाले लोगों को बाहर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और राहत कार्य जारी है।