उद्धव ठाकरे (सोर्स: सोशल मीडिया)
Maharashtra Local Body Election: निकाय चुनावों की चल रही हलचलों के बीच मतदाता सूची औ वोट चोरी के मुद्दे को लेकर शिवसेना (यूबीटी) आक्रामक हो गई है।
पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी पदाधिकारियों को हर इमारतों और चालों में वोटर लिस्ट की प्रति लगाने का आदेश दिया है। निकाय चुनावों को लेकर सूबे की सियासत गरमाती जा रही है। खासकर वोट चोरी और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के मसले को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष आमने सामने है।
शनिवार को सत्य मोर्चा के बाद शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को शिवसेना भवन में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इसमें मुंबई के विभाग प्रमुखों, उप-विभाग प्रमुखों और विधायकों को बुलाया गया था। शिवसेना बीएमसी चुनाव को लेकर बेहद सतर्क है।
उद्धव ने कहा कि 6 नवंबर को वोटर लिस्ट प्रकाशित होने वाली है। पार्टी पदाधिकारी मतदाता सूची पर कड़ी नजर रखें, मतदाता सूचियों की प्रति सभी इमारतों और चालों में लगाई जाए ताकि लोग जांच सकें कि उनका नाम है या नहीं।
ये भी पढ़ें :- Vote Chori विवाद पर सियासी घमासान, मनसे-आघाड़ी बनाम भाजपा आमने-सामने
यदि मुहल्ले में फर्जी वोटर है, तो लोग पदाधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों की जांच कर यह सुनिश्चित करने का आदेश पदाधिकारियों को दिया है कि पते पर सही वोटर हैं। उद्धव पहले ही कह चुके हैं कि वे मतदाता सूचियों में अनियमितताओं के खिलाफ कोर्ट जाएंगे और कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। इसके लिए उन्हें महाविकास आघाड़ी और मनसे का मजबूत समर्थन मिलेगा। बताया जा रहा है कि आज सोमवार को वे एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।