मुंबई से 6 नाबालिग लापता (pic credit; social media)
Maharashtra News: महिलाओं और बच्चों के लिए सुरक्षित माने जाने वाले मुंबई शहर से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। बीते 24 घंटों में 12 से 17 वर्ष की आयु के छह नाबालिग (तीन लड़कियां और तीन लड़के) लापता हो गए हैं। इस घटनाक्रम ने पुलिस और अभिभावकों दोनों की चिंता बढ़ा दी है।
शिवाजी नगर, मायड, कुरार और घाटकोपर पुलिस थानों में परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायतें दर्ज कराई हैं। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब तक किसी भी परिवार को फिरौती की मांग वाला फोन नहीं मिला है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि सभी संभावनाओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। कुछ मामलों में प्रेम प्रसंग की आशंका भी जताई गई है।
लापता बच्चों की तलाश के लिए पुलिस ने तस्वीरों को शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों, रेलवे स्टेशनों, बस डिपो, अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर विशेष खोज अभियान शुरू किया है।
इसे भी पढ़ें-शर्मसार! चंद्रपुर में नाबालिग से गैंगरेप, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
गौरतलब है कि पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया के कार्यकाल में नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी पर कड़ी कार्रवाई की परंपरा शुरू की गई थी। मुंबई के सभी पुलिस थानों में इसके लिए विशेष मिसिंग स्क्वाड गठित हैं। कानून के अनुसार यदि कोई नाबालिग लड़की अपनी मर्जी से भी किसी के साथ जाती है, तो भी संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) (अपहरण) में मामला दर्ज किया जाता है।
मामलों का विवरण
पुलिस का कहना है कि ये मामले अत्यंत संवेदनशील हैं और इन्हें पूरी गंभीरता और समर्पण के साथ जांचा जा रहा है।