File
मुंबई. महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हजार से अधिक रही. अब तक कोरोना मरीजों के मामले में मुंबई सबसे आगे रही है, लेकिन अब पुणे मुंबई को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गया है. पुणे में कोरोना मरीजों की संख्या 1.44 लाख हो गई है जबकि 1.34 लाख मरीजों के साथ मुंबई दूसरे स्थान पर और 1.20 लाख मरीजों के साथ ठाणे तीसरे स्थान पर है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 6.57 लाख है. राज्य भर में 4.70 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और कुल मृतकों की संख्या 21,698 है. आज तक 1.41 लाख एक्टिव मरीज हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1,406 नये मरीज मिले और 42 मरीजों की मौत हुई.
मुंबई में मिले 1,406 नए मरीज
मुंबई में आज कोरोना मरीजों की संख्या इस महीने में सबसे ज्यादा रही.मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1,406 नये मरीज मिले और 42 मरीजों की मौत हुई. अब तक 1 लाख 8 हजार 268 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 7,356 मरीजों की मौत हुई है और फिलहाल 18,299 सक्रिय मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है.
24 घंटे में बदला होम आइसोलेशन का नियम
बीएमसी प्रशासन कोरोना के कारण इतने उलझन में हैं कि अपने द्वारा जारी किए गए सर्कुलर को बार-बार बदल रहे हैं. गुरुवार को 50 साल से अधिक आयु के कोरोना पीड़ित मरीजों के इलाज को लेकर गाइडलाइन जारी की थी. अभी चौबीस घंटे भी नही बीते कि अपने ही बनाए नियमों को बदल दिया. गुरुवार को कोरोना पीड़ित 50 साल से अधिक के आयु वाले सभी मरीजों को कोविड केंद्र में भर्ती होना अनिवार्य किया था. अब उसमें बदलाव करते हुए नया सर्कुलर जारी किया जिसमें कहा गया है कि अब उन्हीं कोरोना पीड़ित मरीजों को भर्ती होने की जरूरत है जो कि 50 साल अधिक के हैं और किसी अन्य बीमारी से ग्रसित हैं.