मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान, फोटो: सोशल मीडिया
Mumbai Airport News: भारी बारिश के बीच एअर इंडिया का एक विमान छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया। लैंडिंग के दौरान हुए इस हादसे में तीनों टायर फट गए और वह कीचड़ में चला गया। विमान में हल्का डैमेज भी हुआ। गनीमत की बात ये रही कि सभी यात्री सुरक्षित रहे। किसी को भी चोट नहीं आई है।
एयर इंडिया की AI 2744 नाम की फ्लाइट (एयरबस A320 VT-TYA) कोच्चि से मुंबई आ रही थी। मुंबई में तेज बारिश भी हो रही थी। इस दौरान जब विमान ने लैंड करने की कोशिश की तो वह फिसल गया। विमान के तीनों टायर भी फट गए और कीचड़ में उतर जाने के कारण विमान में भी कुछ नुकसान भी हुआ है। विमान फिसलकर मेन रनवे 27 से 16-17 मीटर दूर जाकर टैक्सीवे पर रुक गया। गनीमत ये रही कि इसमें कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी लोग सुरक्षित हैं। इस हादसे में किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को चोट नहीं आई।
विमान के फिसलते ही यात्रियों में हलचल मच गई। लोग पूरी तरह से घबरा गए। विमान फिसलने के तुरंत बाद एयरपोर्ट की इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंच गई और मौके की जायजा लिया। विमान के गेट तक पहुंच जाने के बाद यात्रियों और क्रू मेंबर्स को उतार लिया गया। विमान को जांच के लिए ग्राउंड भी कर दिया गया है।
“Flight AI2744, operating from Kochi to Mumbai on 21 July 2025, experienced heavy rain during landing, resulting in a runway excursion after touchdown. The aircraft taxied safely to the gate, and all passengers and crew members have since disembarked. The aircraft has been…
— Air India (@airindia) July 21, 2025
घटना की पुष्टि करते हुए एयर इंडिया ने कहा, “फ्लाइट AI2744 कोच्चि से मुंबई आ रही थी और लैंडिंग के वक्त भारी बारिश के चलते रनवे से फिसल गई है। विमान सुरक्षित गेट तक पहुंच गया और सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल विमान को जांच के लिए ग्राउंड किया गया है। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है।”
यह भी पढ़ें: सरकार के 4 मंत्री हनी ट्रैप में फंसे, मास्टरमाइंड CM के साथ! संजय राउत का आरोप
इसके साथ ही एयरपोर्ट की ओर से भी बयान जारी करते हुए कहा गया ‘सुबह 9:27 बजे कोच्चि से आने वाला विमान रनवे से फिसल गया था। इमरजेंसी टीम तुरंत सक्रिय हो गई थी। मुख्य रनवे पर हल्का नुकसान हुआ है। इसके चलते सेकेंडरी रनवे 14/32 को चालू कर दिया गया है।’