महाराष्ट्र के इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना
मुंबई: महाराष्ट्र में विदर्भ-मराठवाड़ा में पिछले कुछ दिनों से बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश की वजह से कई जिलों में फसलों को नुकसान हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि विदर्भ समेत मराठवाड़ा के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। आईएमडी ने पुणे जिले में भी भारी बारिश का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार को विदर्भ समेत मराठवाड़ा के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है। मुंबई के साथ साथ ठाणे, रायगढ़, पालघर और कोंकण के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होगी।
4 Sept, 6.20am,Latest satellite obs over South East region indicate, multilayered cloud bands over parts of Coastal Andhrapradesh,Telangana & adj districts of Marathwada of Maharashtra.Possibility of intermittent showers over these areas during next 3,4hrs. Watch IMD updates pl. pic.twitter.com/DorwpDmfVC
— K S Hosalikar (@Hosalikar_KS) September 4, 2024
मौसम विभाग ने बताया कि मुंबई, पुणे, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्निगिरी, कोंकण के कुछ हिस्सों और पश्चिम महाराष्ट्र के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना है।मराठवाड़ा के छत्रपति संभाजीनगर, बीड, जालना, धाराशिव और परभणी जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। उत्तर महाराष्ट्र के नासिक, धुले, नंदुरबार, जलगांव जिलों में बारिश होने की आशंका जताई गई है।
बतााया जा रहा है कि नांदेड़ जिले के 45 राजस्व क्षेत्र भारी बारिश से प्रभावित हैं जबकि दो लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचा। 25 से अधिक मवेशियों के मारे जाने की भी खबर है। उन्होंने बताया कि नांदेड़ शहर, अर्धापुर, हदगांव, देग्लूर, मुदखेड, कंधार, लोहा और नायगांव में बारिश के कारण फसलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। नांदेड़ के जिलाधिकारी अभिजीत राउत ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बारिश रुकने के बाद फसलों को हुए नुकसान का सर्वेक्षण किया जाएगा।