महाराष्ट्र में आज भारी बारिश की संभावना (फोटो- पीटीआई)
मुंबई: महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश जारी है। वहीं गुरुवार को मौसम विभाग ने मुंबई, कोंकण समेत विदर्भ के लिए मुसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने बारिश की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने और यात्रा से बचने की अपील की है।
मौसम विभाग ने बताया कि पुणे और मुंबई में जारी भारी बारिश को पिछले कुछ दिनों से ब्रेक लग गया था। हालांकि हल्की बारिश जारी ही थी। सांगली और कोल्हापुर में भी बारिश की तीव्रता कम हो गई है। ऐसे में अगले दो दिनों में बारिश के जोर पकड़ने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढे़ं:-महाराष्ट्र में बारिश ने मचाया हाहाकार, पुणे में 24 घंटे में 4 लोगों की मौत, 1 घायल, सेना से मांगी मदद
मौसम विभाग ने कहा कि अगले चार दिनों 1 से 4 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश होने का आशंका है। इसके ही मद्देनजर मौसम विभाग ने कोंकण के रायगढ़, रत्नागिरी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा, कोल्होपुर, पुणे के साथ साथ विदर्भ के चंद्रपुर, गोंदिया, गडचिरोली के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दूसरी और मुंबई, ठाणे, सिंधुदुर्ग, यवतमाल , नागपुर, वर्धा,भंडारा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने बारिश की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने और यात्रा से बचने की अपील की है।