प्रतिकात्मक फोटो
थाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के थाणे (Thane) क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्राइम ब्रांच की वसूली विरोधी सेल की टीम ने कुख्यात गैंगस्टर रवि पुजारी(Gangster Ravi Pujari) का करीबी विजय पुरुषोत्तम साल्वी उर्फ विजय तंबात (Vijay Tambat) को गिरफ्तार किया है।
कासरवाडावल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
पुलिस ने विजय को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) से गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ कासरवाडावल्ली पुलिस स्टेशन (Kasarvadavalli police station) में जबरन वसूली के एक मामला दर्ज है। पुलिस ने बताया कि देश से फरार चल रहे साल्वी के खिलाफ आईपीसी और मकोका की धारा 385 और दूसरे प्रावधानों में मामला दर्ज था।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया था।
10 करोड़ रुपये की रंगदारी
पुलिस के मुताबिक, साल्वी संयुक्त अरब अमीरात से मुंबई हवाई अड्डे पहुंचा था, तभी आव्रजन अधिकारियों ने उसे पकड़कर ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को सौंप दिया। साल्वी जबरन वसूली के एक मामले में वांछित था और इस मामले में गैंगस्टर रवि पुजारी ने 2017 में रोमा बिल्डर्स के महेंद्र पमनानी से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी।
कौन है रवि पुजारी
रवि पुजारी एक गैंगस्टर है जो कई हत्याओं और भारतीय मशहूर हस्तियों और व्यापारियों को धमकियां देने में शामिल है। रवि पुजारी ने अपना आपराधिक करियर 1980 के दशक में शुरू किया और 21वीं सदी तक आते-आते उसने अपना गैंग बना लिया। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक, माना जाता है कि पुजारी उस समय ऑस्ट्रेलिया में छिपा हुआ था और उसके पास ऑस्ट्रेलियाई पासपोर्ट था।
इसके अलावा वह आए दिन पुलिस को फोन करके दावा करता था कि उसने दाऊद या उसके सहयोगी छोटा शकील के करीबी लोगों को निशाना बनाया है।13 फरवरी 2016 को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)) विरोध प्रदर्शन के विवाद पर , रवि पुजारी ने इस्लामी कट्टरपंथी हुर्रियत गुट सैयद अली शाह गिलानी को खत्म करने की धमकी दी ।