उपमुख्यमंत्री अजित पवार (सोर्स: सोशल मीडिया)
लातूर: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने तटीय कोंकण क्षेत्र के मालवण किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की घटना के लिए बुधवार को महाराष्ट्र के लोगों से माफी मांगी। अजित पवार ने लातूर जिले में जन सम्मान यात्रा के दौरान एक जनसभा में कहा कि “चाहे अधिकारी हो या ठेकेदार, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।” उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि “शिवाजी महाराज हमारे कुल देवता हैं। मैं उनकी प्रतिमा गिरने के लिए महाराष्ट्र के 13 करोड़ लोगों से माफी मांगता हूं।” उन्होंने कहा कि अनावरण के एक साल के भीतर प्रतिमा का गिरना चौंकाने वाला है।
बता दें कि पिछले साल चार दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस प्रतिमा का अनावरण किए जाने के महज आठ महीने बाद यह प्रतिमा सोमवार को गिर गई। इसके बाद इस प्रतिमा के निर्माण कार्य के ठेकेदार के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी लोक निर्माण विभाग की शिकायत के बाद दर्ज की गई, जिसमें दावा किया गया कि प्रतिमा का निर्माण खराब गुणवत्ता का था तथा प्रतिमा में प्रयुक्त नट-बोल्ट में जंग लगा था।
यह भी पढ़ें:- सिंधुदुर्ग के राजकोट किले पर आपस में भिड़े ठाकरे गुट और नारायण राणे के समर्थक
अजित पवार ने लातूर जिले में जन सम्मान यात्रा के दौरान कह कि पिछले साल नौसेना दिवस के अवसर पर मालवन के राजकोट किले में महाराष्ट्र के आदर्श छत्रपति शिवाजी महाराज की एक पूर्ण लंबाई वाली प्रतिमा बनाई गई थी। महाराज की उस प्रतिमा के ढहने की घटना महाराष्ट्र के सभी शिव प्रेमियों की तरह मेरे लिए भी बहुत दुखद है। मैंने सरकार के हिस्से के रूप में आज सार्वजनिक रूप से माफी मांग रहा हूं।
गेल्यावर्षी नौदल दिनाचे औचित्य साधून महाराष्ट्राचे आराध्य दैवत छत्रपती शिवाजी महाराजांचा पूर्णाकृती पुतळा मालवणच्या राजकोट किल्ल्यावर उभारण्यात आला होता. महाराजांचा तो पुतळा कोसळल्याची घटना महाराष्ट्रातील तमाम शिवप्रेमींप्रमाणे माझ्यासाठी देखील अतिशय क्लेशदायक आहे. मी शासनाचा भाग… pic.twitter.com/4hfI2yFPpe
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) August 28, 2024
पवार ने आगे कहा कि क्या महाराज की प्रतिमा स्थापित करते समय भौगोलिक परिस्थितियों और जलवायु जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं का वैज्ञानिक अध्ययन किया गया था, राज्य सरकार ने मूर्ति बनाने में इस्तेमाल की गई सामग्री की गुणवत्ता की जांच की और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़ें:- इंडिगो एयरलाइन पुणे-भोपाल के बीच 1 अक्टूबर से शुरू करेगी डायरेक्ट फ्लाइट
अजित पवार ने महाराष्ट्र की जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा जल्द से जल्द पुन: स्थापित की जाएगी लेकिन इस तरह की ढिलाई बरतने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)