महाराष्ट्र लाइव ब्लॉग (डिजाइन फोटो)
Maharashtra breaking News LIVE Updates: पहलगाम आतंकी हमले का बदला आखिरकार भारतीय सेना ने ले लिया। भारतीय सेना ने बिना एलओसी क्रॉस किए पाकिस्तान में 9 आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर उसे ध्वस्त कर दिया। देशभर में भारतीय सेना के इन प्रयासों की प्रशंसा की जा रही है। महाराष्ट्र में भी मंत्रियों समेत आम जनता ने भारतीय सेना की इस उपलब्धि का जश्न मनाया है। महाराष्ट्र में आज की दिन भर की छोटी-बड़ी खबरों के बारे में लाइव जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहे और रिफ्रेश करते रहिए…
08 May 2025 01:45 PM (IST)
पिछले साल घाटकोपर इलाके में एक होर्डिंग गिरने के मामले में जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंप दी है। होर्डिंग गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारी के अनुसार, फडणवीस को बुधवार को सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट सौंपी गई और उन्होंने इसे आगे कार्रवाई के लिए गृह विभाग को भेज दिया। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश दिलीप भोसले की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय समिति ने रिपोर्ट में होर्डिंग के संबंध में सुझाव दिए हैं। घाटकोपर में एक पेट्रोल पंप पर 13 मई, 2024 को तेज आंधी से लोहे का एक बड़ा होर्डिंग गिर गया था जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 74 घायल हो गए।
08 May 2025 01:12 PM (IST)
पाकिस्तान में हवाई हमले के बाद महाराष्ट्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर राज्य भर के पर्यटक और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वे इन सभी जगहों पर कड़ी निगरानी रखें, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
08 May 2025 12:58 PM (IST)
महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवाड़ शहर में अचानक भारी बारिश से मौसम में बदलाव आया है।
Maharashtra: Sudden and heavy rainfall lashed Pimpri-Chinchwad city, bringing a change in weather conditions pic.twitter.com/QhtOAhasYF
— IANS (@ians_india) May 8, 2025
08 May 2025 12:34 PM (IST)
2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में 31 जुलाई को विशेष अदालत फैसला सुना सकती है। इस मामले में विशेष अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था।
08 May 2025 12:26 PM (IST)
ठाणे शहर में बृहस्पतिवार तड़के मुर्गियों को ले जा रहा एक ट्रक सड़क किनारे खड़े एक अन्य वाहन से टकरा गया जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि दुर्घटना नासिक-मुंबई राजमार्ग पर साकेत ब्रिज के पास सुबह पांच बजकर 56 मिनट पर हुई। अधिकारियों के अनुसार, करीब 1,600 मुर्गियों को ले जा रहा ट्रक वसंत विहार इलाके की ओर जा रहा था, तभी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और मरम्मत कार्य के लिए सड़क किनारे खड़े ‘एक्सकेवेटर' से टकरा गया। अधिकारियों ने बताया कि घायल अब्दुल बारिक (40), फैजुल अली (30) और राजेश गौड़ (27) को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
08 May 2025 11:17 AM (IST)
ऑपरेशन सिंदूर के बाद महाराष्ट्र में जगह-जगह जश्न मनाया गया। शिवसेना ने मुंबई के कई इलाकों, खासकर दादर में पोस्टर लगाए, जिसमें ऑपरेशन में उनके प्रयासों के लिए भारतीय सेना और प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की गई।
Maharashtra: After Operation Sindoor, Shiv Sena put up posters in several areas of Mumbai, particularly in Dadar, praising the Indian Army and Prime Minister Modi for their efforts in the operation pic.twitter.com/py6HDoeGyc
— IANS (@ians_india) May 8, 2025
08 May 2025 10:37 AM (IST)
तूफानी हवाओं और भारी बारिश की आशंका के चलते अलर्ट जारी किया गया है। मौसम की बदलती परिस्थितियों को देखते हुए और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गेटवे ऑफ इंडिया और मांडवा के बीच जल परिवहन सेवाओं को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया है। मौसम की स्थिति में सुधार होने पर सेवाएं फिर से शुरू होंगी।
Raigad, Maharashtra: An alert has been issued as stormy winds and heavy rainfall are expected. In light of the changing weather conditions and to ensure passenger safety, water transport services between Gateway of India and Mandwa have been suspended for the day. The services… pic.twitter.com/NxyuiuHDbl
— IANS (@ians_india) May 8, 2025
08 May 2025 10:32 AM (IST)
कांग्रेस विधायक नितिन राउत ने ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष का पक्ष रखा। नितिन राउत ने कहा जहां तक कांग्रेस पार्टी की स्थिति का सवाल है, वह देश के साथ, देश के लोगों के साथ, हमारे सशस्त्र बलों के साथ और सीमाओं पर राष्ट्र की रक्षा करने वाले युवाओं के साथ मजबूती से खड़ी है। कल की सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, और मैं उनके बयान से पूरी तरह सहमत हूं।
Nagpur, Maharashtra: Congress MLA Nitin Raut says, "As for the Congress party's position, it stands firmly with the nation, with the people of the country, with our armed forces, and with the youth who defend the nation at the borders. Following yesterday’s CWC meeting, our… pic.twitter.com/KhYNFyVeBA
— IANS (@ians_india) May 8, 2025
08 May 2025 09:52 AM (IST)
भुसावल में आज लगातार दूसरे दिन भी तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। भुसावल शहर और तालुका में आज लगातार दूसरे दिन भी तूफानी हवाओं और गरज के साथ भारी बारिश हुई है। बारिश के कारण कुछ हद तक किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं।
08 May 2025 09:11 AM (IST)
महाराष्ट्र के कौशल विकास विभाग ने अपने सभी सरकारी आईटीआई छात्रों को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण देने का फैसला किया है। राज्य कौशल विकास विभाग ने कहा, प्रशिक्षण आज ठाणे जिले के राजामाता जिजाऊ आईटीआई में शुरू होगा, जहां महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी प्रवीण दीक्षित छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे।
08 May 2025 08:58 AM (IST)
भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, अकोला जिले में 7 से 9 मई 2025 के बीच बिजली की तेज गरज और बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान कई क्षेत्रों में तेज हवाएं, बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की गई है। अकोला जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों को आवश्यक कार्य के अलावा घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। जानवरों को पेड़ों या बिजली के तारों के नीचे बांधने से बचें। ‘दामिनी’ ऐप का उपयोग करें, जो 7, 14 और 21 मिनट पहले बिजली गिरने की सूचना देता है। भारत सरकार के इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। जिला प्रशासन ने सभी सरकारी तंत्रों को सतर्क रहने की सलाह दी है। आपदा प्रबंधन कक्ष, जिलाधिकारी कार्यालय अकोला ने नागरिकों से सावधानी बरतने और आपातकालीन स्थिति में सतर्क रहने की अपील की है।
08 May 2025 07:57 AM (IST)
नागपुर में तहसील पुलिस थाने के दल ने रेलवे स्टेशन के पूर्वी द्वार के समीप गश्त के दौरान एक अपराधी को हथियार के साथ घूमते दबोचा। पकड़ा गया आरोपी संतरा मार्केट निवासी छोलन कृष्णा मालकन (22) बताया गया। पुलिस दस्ता रेलवे स्टेशन के आसपास घूमने वाले बेघर और भिखारियों पर कानूनी कार्रवाई कर रहा था। कॉटन मार्केट ट्रैफिक जोन के समीप पुलिस को छोलन संदेहास्पद स्थिति में घूमता दिखाई दिया। उसे पकड़कर तलाशी लेने पर धारदार चाकू बरामद हुआ। पुलिस को संदेह है कि वह लूट के इरादे से परिसर में घूम रहा था। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
08 May 2025 07:36 AM (IST)
महाराष्ट्र में मीठी नदी गाद निकासी घोटाले के सिलसिले में कथित बिचौलिये सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान केतन कदम और जय जोशी के रूप में हुई है।
08 May 2025 06:58 AM (IST)
बंबई उच्च न्यायालय ने ‘गेटवे ऑफ इंडिया' के पास यात्री जेटी और टर्मिनल सुविधाओं के निर्माण कार्य पर रोक लगाने से बुधवार को इनकार कर दिया और कहा कि यह परियोजना जनहित में है। हालांकि, मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे और न्यायमूर्ति एम एस कार्णिक की पीठ ने कहा कि निर्माण कार्य स्थानीय निवासियों के संघ द्वारा परियोजना के खिलाफ दायर याचिका के अंतिम नतीजे के अधीन होगा। अदालत ने कहा कि वह 20 जून को मामले की सुनवाई करेगी।
08 May 2025 06:40 AM (IST)
ठाणे के कोलसेवाडी इलाके में बेमौसम बारिश के दौरान एक ऑटो रिक्शा पर पेड़ गिर गया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रिक्शा चालक उमाशंकर वर्मा, नंदा राउत और सीताराम शेलके के तौर पर हुई है। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अनुसार, शहर में रात पौने नौ बजे से सवा 10 बजे के बीच 20 मिमी बारिश दर्ज की गई। आपदा प्रबंधन इकाई के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि पेड़ गिरने की 13 घटनाओं का पता चला है। जिले में तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण ईंट के भट्टों तथा खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।