लाउडस्पीकर कार्रवाई पर टिप्पणी के बाद किरीट सोमैया को मिली धमकी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
मुंबई: बीजेपी नेता किरीट सोमैया को अपने लाउडस्पीकर कार्रवाई पर टिप्पणी के बाद धमकी मिली है। ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन ने उन्हें यह धमकी दी है एसी प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है। किरीट सोमैया ने इसके खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज करवाई है। किरीट का कहना है कि ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन ने वीडियो पोस्ट करते हुए उन्हें धमकी दी है।
तो वहीं किरीट ने इससे पहले एक ऐसे ही मामले में कहा था कि एक अनाधिकृत मस्जिद के कुछ माफिया सदस्य ग्रेट ईस्टर्न सोसाइटी के निवासियों को धमका रहे हैं। शुक्रवार को हम आपके परिसर में आपकी सोसायटी के गेट पर प्रार्थना करेंगे। मैं स्वयं कल दोपहर एक बजे वहां रहूंगा और भूमि जिहाद व इस तरह की बदमाशी नहीं होने दूंगा।
“आता भांडूप येथे लँड जिहाद”
ग्रेट ईस्टर्न सोसायटीच्या रहिवाश्यांना तेथील अनधिकृत मशिदचे काही माफिया धमक्या देत आहेत.
उद्या शुक्रवारी आम्ही तुमच्या कंपाऊंड मध्ये तुमच्या सोसायटीच्या गेटवर नमाज पडणार…
मी स्वतः उद्या दुपारी तिथे 1 वाजता तिथे हजर राहणार आणि लँड जिहाद व अश्या… pic.twitter.com/jmEA4NVlaA
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) April 3, 2025
बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया को धमकाने वाले शख्स का नाम युसुफ उमर अंसारी है, जो हजरत ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन का सचिव बताया गया है। युसुफ अंसारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि 8 अप्रैल को मैं खुद इसके घर पर जाऊंगा। इसका पता निकालकर मुझे दीजिए। यह जहां भी रहता है हम खुद वहां जाएंगे और घर के सामने धरना, मोर्चा, प्रदर्शन करेंगे। इसके कॉलर पकड़कर बाहर निकालेंगे।
युसुफ अंसारी ने वीडियो में कहा कि सभी मुसलमानों से मेरी गुजारिश है कि किसी भी मस्जिद के पास पुलिस आती है, लाउडस्पीकर निकालें या आवाज कम करने के लिए कहे तो यह मेरा फोन नंबर है। सीधा मुझसे संपर्क करो। कोई आकर कुछ भी बोलेगा और हम उसको फॉलो करेंगे? यह हिन्दुस्तान, बंबई और महाराष्ट्र है, जो बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान से चलेगा। बीजेपी की तानाशाह हुकूमत से नहीं चलेगा।
मुस्लिम बहुल इलाके गोवंडी शिवाजी नगर में मस्जिदों में लगाए गए अवैध लाउडस्पीकर के खिलाफ भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने शिकायत दर्ज कराई तो यह चिरकुट उनको घर पर जाकर मारने की धमकी दे रहा है। महाराष्ट्र में उसके नेता ही सुरक्षित नहीं है?@rameshofficial0@rameshofficial0 pic.twitter.com/K7JH9cm2gg
— Omprakash Tiwari (@om64op) April 7, 2025
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
यह मामला महाराष्ट्र के गोवंडी स्थित शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आता है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने पुलिस में 72 मस्जिदों पर अनधिकृत लाउडस्पीकर लगाने की शिकायत दर्ज की थी। किरीट का कहना है कि यह मुंबई हाई कोर्ट के फैसले का उल्लंघन है। किरीट के इसी एक्शन पर युसुफ अंसारी बुरी तरह से भड़क गया है और उसने किरीट को धमकी दे डाली है।