डीजल चोरी (सौ. सोशल मीडिया )
Jalna News In Hindi: जाफराबाद पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोरी का डीजल ले जा रही एक स्विफ्ट कार को पकड़ा। इस दौरान पुलिस ने कार से 315 लीटर डीजल और एक धारदार लोहे का चाकू बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, 21 सितंबर की सुबह करीब 9:54 बजे पुलिस निरीक्षक सतीश जाधव के आदेश पर उपनि पठाडे, प्रभाकर डोईफोडे, विजय जाधव और सचिन कवलिंगे पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिसकर्मी विजय जाधव को उनके खबरी से सूचना मिली कि समृद्धि महामार्ग से चोरी का डीजल लेकर एक सफेद स्विफ्ट कार (MH-02-BJ-1349) जाफराबाद शहर से चिखली रोड की ओर जा रही है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिपोरा-अंभोरा फाटा पर जाल बिछाया और सुबह करीब 10:15 बजे संदिग्ध कार को रोका। तलाशी के दौरान कार में नीले रंग की 9 कैन बरामद हुईं, जिनमें से प्रत्येक में 35 लीटर डीजल था। कुल 315 लीटर डीजल पाया गया। पूछताछ में चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उसने अपना नाम कृष्णा कौतिकराव भांबळे (रा। डोलखेडा बु।, ता। जाफराबाद, जि। जालना) बताया। आगे तलाशी लेने पर चालक की सीट के नीचे से एक धारदार लोहे का चाकू भी बरामद किया गया।
पुलिस ने मौके से कुल 4,30,610 मूल्य का माल जब्त किया। आरोपी के खिलाफ पुलिसकर्मी विजय जाधव की शिकायत पर महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 124 तथा भारतीय हथियार अधिनियम की धारा 4/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई का मार्गदर्शन पुलिस अधीक्षक जालना अजयकुमार बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष नोपाणी तथा उप विभागीय अधिकारी (भोकरदन) डॉ। श्रीनितीन कटेकर ने किया।
ये भी पढ़ें :- Chhatrapati Sambhaji Nagar में स्पेशल ड्राइव, सिर्फ 2 घंटे में 367 रिक्शा चालकों पर कार्रवाई
ओबीसी नेता नवनाथ वाघमारे की महिंद्रा स्कॉर्पियो कार को पेट्रोल/डीजल डालकर आग लगाने वाले आरोपी को जालना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। घटना 21 सितंबर 2025 की रात 10 से 10:30 बजे के बीच की है। वाघमारे का निवास नीलम नगर क्षेत्र में है, जहां उनके घर के सामने खड़ी कार (MH21 CF 9555) को अज्ञात आरोपी ने आग के हवाले कर दिया था। इस घटना में वाहन को लगभग 40 से 45 हजार रुपये का नुकसान हुआ। इस संबंध में कदीम जालना पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था।