सीसीटीवी में कैद हुई शराबी पुलिसकर्मियों के विवाद की घटना
जलगांव: पुलिस का काम अपराध को रोकना होता है। शराब पीकर वाहन चला रहे या विवाद कर रहे लोगों पर कार्रवाई करना होता है। लेकिन अगर पुलिसकर्मी ही शराब पीकर विवाद या हाथापाई पर उतर आए तो क्या होगा? शराब पीकर गाड़ी चलाए और किसी को ठाेकर मार दे तो क्या हाेगा? ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के जलगांव में सामने आया है। रविवार शाम एक बार में बैठे पुलिसकर्मियों में जोरदार विवाद हो गया और आपस में मारपीट हुई।
इसके बाद कार निकालते समय कुछ दूर जाकर एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। सौभाग्य से उसे कोई चोट नहीं आई, यह पुलिसकर्मी 25 अगस्त को जलगांव में बंदोबस्त के लिए आए हुए बताया जा रहे हैं और अन्य जिले के होने की जानकारी है। रविवार को दोपहर के समय भास्कर मार्केट परिसर के एक बार में 4 से 5 पुलिसकर्मी आए। वे वर्दी में थे और ऊपर जैकेट पहने हुए थे।
यह भी पढ़ें:- इंटरकास्ट लव मैरिज करने वालों को मिलेगी पुलिस सुरक्षा, कमिश्ननरेट में हुआ स्पेशल इंतजाम
शुरुआत में शराब पीने के बाद वे चले गए। कुछ समय बाद वे फिर से वहां आए और फिर से मद्यपान किया। नशे में धुत्त होने के बाद उन्होंने 2 लाख रुपए फेंक दिए। इसके बाद शाम को साढ़े पांच से सात बजे के बीच बाहर निकलते समय उनमें आपस में लड़ाई हो गई। काफी देर तक उनके बीच बहस चलती रही। विवाद बढ़ता गया और उनके बीच भिड़ंत हो गई और जमकर मारपीट हुई। इसमें एक व्यक्ति तो जमीन पर गिर गया।
घटना में शामिल कर्मचारी कार (नंबर एमएच 02 ईएच 1048) में बैठे और वहां खडी 2 दोपहिया वाहनों को धक्का मारकर उन्हें गिरा दिया। विशेष बात यह है कि इस कार पर पुलिस का लोगो भी है। इसके बाद किसी तरह कार निकाली और तेज गती से वहां से निकल गए। इस दौरान सामने एक साइकिल सवार को धक्का मार दिया। इसमें वह युवक गिर गया, लेकिन फिर भी रुके बिना कार चालक तेजी से भाग निकले। सौभाग्य से साईकिल वाले को कोई चोट नहीं आई।
यह भी पढ़ें:- धुले में शरद पवार गुट ने किया अनोखा प्रदर्शन, महायुति सरकार के विरोध में ऐसे मनाई दही हांडी
यह पूरी घटना आसपास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। इस घटना की जानकारी कुछ व्यावसायिकों ने जिला पेठ पुलिस को दी। इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारी भाग गए और उनके साथी पीछा करते हुए दिखे, लेकिन वह भाग निकला। इस घटना की दिनभर चर्चा होती रही और अब पुलिस की कार्रवाई पर सभी की निगाहें हैं।