गुलाबराव पाटील (सौजन्य-सोशल मीडिया)
जलगांव: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट द्वारा नासिक जिले में शिविर आयोजित किया गया। पार्टी ने दावा किया था कि इस शिविर में वे बालासाहेब ठाकरे का अनसुना भाषण जनता के सामने लाएंगे। हालांकि, शिविर में बालासाहेब ठाकरे का एआई टेक्नोलॉजी की मदद से वीडियो बनाकर भाषण दिखाया गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के जलसंपदा मंत्री गुलाबराव पाटील ने उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और सांसद अमोल कोल्हे पर तीखे शब्दों में निशाना साधा।
गुलाबराव पाटील ने कहा, “जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व विचारों को छोड़ दिया, उन्हें अब उनके भाषण दिखाने का कोई अधिकार नहीं। इन भाषणों को उन्हीं लोगों को देखना चाहिए, ताकि वे आत्ममंथन कर सकें और अपने दल को सुधार सकें।”
गुलाबराव पाटील ने उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए कहा, “बालासाहेब अपने भाषण की शुरुआत ‘हिंदू माता-भगिनियों और मित्रों’ से करते थे, जबकि उद्धव ठाकरे कहते हैं ‘मेरे शिवसेना के भाईयों और बहनों’। जब शुरुआत ही बदल दी गई है, तो आगे की बातों का क्या महत्व रह जाता है?”
आदित्य ठाकरे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “वो सिर्फ संपत्ति के वारिस हैं, विचारों के नहीं। आदित्य ने जितना कार्य अपने दादा के समय में नहीं किया, उससे अधिक हमने किया है। आज वो सिर्फ बालासाहेब की तस्वीर लगाकर अपनी लोकप्रियता बढ़ाना चाहते हैं, जबकि हम उनके विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं।”
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
सांसद अमोल कोल्हे द्वारा ‘लाडकी बहन’ योजना को लेकर की गई आलोचना पर पाटील ने कहा, “नीति के अनुसार एक महिला को दो योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकता। संजय निराधार योजना का लाभ ले रहीं महिलाओं को लाडकी बहन योजना से अलग रखा गया है। हमने किसी के पैसे नहीं काटे हैं। बल्कि हम पॉलिसी के अनुसार काम कर रहे हैं। अमोल कोल्हे को योजना की सच्चाई बहनों ने ही बता दी है, इसलिए अब उन्हें वही आंखों में दिख रहा है।”