शिवसेना शिंदे गुट के नेता की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, शीशा तोड़कर घुसी गोली, बाल – बाल बचे
शिवसेना शिंदे गुट के नेता नीलेश घारे अपने सहकर्मियों के साथ गणपति मठ स्थित जनसंपर्क कार्यालय में मौजूद थे। तभी अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर फायरिंग कर दी।
पुणे: जिले से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई मिली है। सोमवार की रात 12 बजे शिवसेना शिंदे गुट के युवा नेता की कार पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। गोलियों की आवाज से इलाका गुंज उठा। फायरिंग की आवाज से स्थानिय लोग अपने घरों से बहार निकले, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गये थे। इस घटना से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है .
घटना पुणे के वारजे मालवाड़ी की है. जहां सोमवार की रात शिवसेना शिंदे गुट युवा सेना के पुणे प्रमुख नीलेश राजेंद्र घारे अपने सहकर्मियों के साथ गणपति मठ स्थित जनसंपर्क कार्यालय में मौजूद थे। तभी कुछ बाइक सवार बदमाश वहां आए और बाहर खड़ी उनकी कार पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने इस दौरान कई राउंड फायरिंग की। गोलियां शीशा तोड़ते हुए सीधे अंदर जा घुसी। लेकिन गनिमत रही की उस वक्त नेता निलेश घारे अपनी कार में मौजूद नहीं थे।
इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। कार्यालय में मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने इस मामले में जल्द कार्रवाई करने की बात की है। लेकिन इस घटना से हर कोई चौंक गया है। राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा जोरों पर है। कुछ लोग इसे राजनीतिक रंजीश बता रहे है तो कुछ लोगों का कहना है कि यह आपसी विवाद भी हो सकता है। लेकिन सच्चाई तो जांच के बाद ही पता चल पायेगी।