गोंदिया न्यूज
Gondia Latest News: गोंदिया जिले में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में यदि कोई समस्या है, तो उसका समाधान किया जाएगा, यह आश्वासन जिला पालक सचिव व स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव रणजीतसिंह देओल ने जिलाधीश कार्यालय में आयोजित जिले के कार्यों की समीक्षा बैठक में दिया।
बैठक में जिलाधीश प्रजीत नायर, जिप सीईओ मुरुगानंथम, निवासी उप जिलाधीश भैयासाहेब बेहेरे, उप जिलाधीश (सामान्य) मानसी पाटिल और सभी विभागाध्यक्षों के साथ-साथ कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। इस अवसर पर देओल ने जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के बाद हुई चर्चा में देओल ने कहा कि क्रियान्वयन यंत्रणा मुख्य रूप से जिला स्तर पर काम कर रही है।
इस यंत्रणा में आने वाली समस्याओं को जानने के बाद, मंत्रालय स्तर पर उनका समाधान खोजने का प्रयास किया जाएगा। इससे योजनाओं का कार्यान्वयन और अधिक प्रभावी हो सकेगा। बैठक में जिले में बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं पर चर्चा की गई। इसमें राज्य की महत्वाकांक्षी परियोजना हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग 600 किलोमीटर तक पूरी हो चुकी है।
इसमें सरकार की मंशा नागपुर से पूर्व-पश्चिम सीमा को फास्ट-ट्रैक राजमार्ग से जोड़ने की है ताकि तेज संचार की सुविधा मिल सके। इस राजमार्ग का नागपुर से गोंदिया तक विस्तार किया जा रहा है और नागपुर-गोंदिया समृद्धि महामार्ग 162.577 किलोमीटर लंबाई के साथ पूरा होगा। जिले के 34 गांवों और बाईपास के लिए 8 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इस अवसर पर जिलाधीश नायर ने देओल को बताया कि इसकी प्रक्रिया चल रही है।
देओल ने सौर कृषि वाहिनी योजना चरण 2 के बारे में जानकारी ली। जिलाधीश ने वर्तमान में जिले में कुल सब-स्टेशनों की संख्या, भविष्य में इससे उत्पन्न होने वाली सौर ऊर्जा, इसके लिए आवश्यक भूमि, कुल सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता, कार्य आदेश दिए गए एजेंसियों की संख्या के बारे में विस्तृत जानकारी देओल को दी। इसके साथ ही कृषि उन्नति योजना के तहत एग्रीस्टैक परियोजना की भी समीक्षा की गई।
यह भी पढ़ें – आंगनवाड़ी के पोषण आहार पैकेट में मिला मरा हुआ चूहा, बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, मचा हड़कंप
जिलाधीश ने पालक सचिव को बताया कि इस योजना के तहत कुछ समस्याएं आ रही हैं। इसमें वन पट्टा धारक एग्रीस्टैक के तहत पंजीकृत नहीं हैं क्योंकि उनके नाम पर अन्य अधिकार हैं, इसलिए वे एग्रीस्टैक के तहत पंजीकृत नहीं हैं, इसलिए उन्हें पीएम किसान योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता है।
जिप सीईओ मुरुगानंथम ने गोंदिया जिप के शिक्षा विभाग के बारे में जानकारी दी और देओल ने इस संबंध में कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इसके साथ ही देओल ने सुझाव दिया कि सीएसआर के तहत प्राप्त निधि को गुणवत्तापूर्ण कार्यों पर खर्च किया जाए। जिप के अंतर्गत खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जा रहा है और जिप ने इसके लिए निधि आरक्षित की है, यह जिप द्वारा किया जा रहा एक अच्छा कार्य है और देओल ने इस कार्य की सराहना की व जिले में चल रहे विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।