(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gondia News: जिले में 14 सितंबर को रात 8.30 बजे के दौरान गोंदिया, आमगांव, गोरेगांव, अर्जुनी मोरगांव, तिरोड़ा व सड़क अर्जुनी तहसीलों में आधे से एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई। लेकिन इसी दौरान देवरी में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई।
उसी प्रकार गोरेगांव, आमगांव व सड़क अर्जुनी तहसीलों में भी अच्छी बारिश होने की जानकारी है। बारिश के कारण कुछ समय के लिए जनजीवन भी प्रभावित हुआ।
सड़क के गड्ढों में बरसाती पानी भर जाने के कारण राहगीरों को कुछ समय तक परेशानी का सामना करना पड़ा। जिले में घने काले बादल छाए हुए हैं। जिसके चलते 15 सितंबर को दोपहर 3 बजे से गोंदिया सहित कुछ तहसीलों में कही हल्की व कही मध्यम बारिश दर्ज की गई। बारिश से धान की फसल के लिए बारिश पर निर्भर किसानों के चेहरों पर खुशी दिखाई पड़ी।
किसानों का कहना है कि धान की फसल के लिए इस समय हल्की बारिश भी उपयोगी है। लेकिन बदरीले मौसम से धान की फसल पर बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। खेतों में पानी भरने से खरीफ की फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। बारिश के कारण राहत मिलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीण इलाकों में कच्ची सड़कों पर कीचड़ हो गया है जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों और वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें:- Gondia News: 48 गांवों की पानी सप्लाई पर संकट! करोड़ों का टैक्स बकाया
बाघ इटियाडोह सिंचाई विभाग गोंदिया से ली गई जानकारी के अनुसार 15 सितंबर को दोपहर 4 बजे तक जिले के प्रमुख जलाशयों में से अर्जुनी मोरगांव तहसील में स्थित इटियाडोह जलाशय में 100 प्रश, देवरी तहसील के सिरपुरबांध में 89.49 प्रश, सालेकसा तहसील के कालीसराड़ बांध में 93.82 प्रश व पूजारीटोला में 88.13 प्रश जल भंडारण दर्ज किया गया। मध्यप्रदेश के संजय सरोवर में 94.40 प्रश उपयुक्त जल भंडारण दर्ज किया गया है।