
आरपीएफ की गिरफ्त में दुष्कर्म का आरोपी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Gondia News In Hindi: रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल की सतर्कता व त्वरित कार्रवाई से तेलंगाना राज्य के कामारेड्डी जिले के एक बलात्कार आरोपी को गोंदिया रेलवे स्टेशन क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया।
मंडल सुरक्षा आयुक्त दीप चंद्र आर्य, रेलवे सुरक्षा बल, नागपुर मंडल को 29 अक्टूबर को रात 9.30 बजे तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के पुलिस अधीक्षक से सूचना मिली कि दुष्कर्म का एक आरोपी द्वारा रेल के माध्यम से भागने की आशंका है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए, आर्य द्वारा स्वयं मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोंदिया प्रभारी को आदेशित किया गया कि दक्षिण दिशा से आने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों की गहन जांच की जाए।
रेलवे सुरक्षा बल गोंदिया के निरीक्षक एनपी पाण्डेय के नेतृत्व में टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की फोटो सभी बल सदस्यों व मंडल टास्क टीम को साझा की।
प्राप्त सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने पर आरोपी की लोकेशन आमगांव में पाई गई। आमगांव पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल के संयुक्त प्रयासों के बावजूद प्रारंभिक स्तर पर आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन खोज जारी रही।
यह भी पढ़ें:- संजय राउत ने मोदी का जताया आभार, PM ने की स्वस्थ्य होने की कामना तो शिवसेना नेता ने दिया ऐसा जवाब
अगले दिन 30 अक्टूबर को तेलंगाना पुलिस की सहायता से गोंदिया व आमगांव स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज का पुनः विश्लेषण किया गया, जिसमें आरोपी को गोंदिया स्टेशन के मुख्य द्वार से बाहर जाते हुए देखा गया। तत्पश्चात आरोपी के फोन की लोकेशन मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल गोंदिया व तेलंगाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गोंदिया स्टेशन मुख्य द्वार क्षेत्र में लगभग 02।30 बजे आरोपी को धर दबोचा गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राहुल कुमार बिलास राम (26) निवासी रत्नाहा, भिसनुपुर, धूसमारी, जिला खगड़िया (बिहार) बताया। आरोपी पर थाना मंचारेड्डी, जिला कामारेड्डी (तेलंगाना) में मामला दर्ज था, जिसमें वह एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न कर फरार हो गया था।
गिरफ्तारी के उपरांत आरोपी का चिकित्सीय परीक्षण व ट्रांजिट रिमांड की कार्यवाही तेलंगाना पुलिस के साथ समन्वय में पूरी की गई। पुलिस अधीक्षक, कामारेड्डी (तेलंगाना) द्वारा रेलवे सुरक्षा बल, नागपुर मंडल के प्रति आभार व्यक्त किया गया।






