ट्रेन से कटकर बाघ की मौत (सोर्स: सोशल मीडिया)
Wildlife Deaths: गोंदिया-बल्लारशाह रेलवे लाइन वन्यजीवों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। इस रेलवे लाइन पर अब तक 125 वन्यजीवों की मौत हो चुकी है। इनमें बाघ और अन्य जानवर भी शामिल हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि इसे रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं।
गोंदिया-बल्लारशाह रेलवे लाइन ताड़ोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प, उमरेड अभ्यारण्य, कन्हांडला नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प ‘कॉरिडोर’ से होकर गुजरती है। यह रेलवे लाइन आगे जबलपुर और बालाघाट और फिर तेलंगाना के चांदाफोर्ट तक जाती है।
इस रेलवे लाइन पर अक्सर वन्यजीवों की आवाजाही होती रहती है। इसीलिए रेलवे विभाग ने 2018 में वन्यजीवों के लिए असुरक्षित रेलवे लाइनों की एक सूची जारी की थी और उपचारात्मक उपायों के लिए सिफारिशें भी की थीं। इसमें गोंदिया-बल्लारशाह रेलवे लाइन भी शामिल थी। लेकिन अभी तक कोई उपाय नहीं किए गए हैं।
गोंदिया-बल्लारशाह रेलवे लाइन पर जंगली जानवरों की मौतों का सिलसिला जारी है। वन्य जीवों के संरक्षण के लिए इस रेलवे लाइन के दोनों ओर तारबाड़, अंडरपास और अन्य उपाय किए जाने की आवश्यकता है। लेकिन इनकी अनदेखी की जा रही है। इस रेलवे लाइन पर अब तक 125 वन्य जीवों की मौत दर्ज की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें:- संजय राउत ने मोदी का जताया आभार, PM ने की स्वस्थ्य होने की कामना तो शिवसेना नेता ने दिया ऐसा जवाब
हर साल इस लाइन पर लगातार वन्यजीवों की मौत हो रही है। दुर्घटना के बाद, उपाय करने की आवाज उठती है, लेकिन फिर उसे भुला दिया जाता है। कुल मिलाकर यह लाइन वन्यजीवों के लिए खतरनाक होती जा रही है।
गोंदिया-बल्लारशाह रेलवे लाइन नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प से सटी हुई है। इस वजह से इस क्षेत्र में हमेशा जंगली जानवरों की आवाजाही बनी रहती है। यही वजह है कि रेलवे लाइन पार करते समय जंगली जानवरों की मौत हो जाती है। इसे रोकने के लिए तत्काल उपाय किए जाने की जरूरत है। जनप्रतिनिधियों ने भी इस मुद्दे को उठाया है और जिले के वन्यजीव प्रेमियों द्वारा बांध की मांग की जा रही है।