आरमोरी. तहसील के संजय गांधी निराधार, श्रवणबाल, विधवा, दिव्यांग योजना के अनुदान बिते 4 माह से प्रलंबित होने के कारण निराधारों को अनेक संकटों का सामना करना पड रहा है. जिससे निराधारों को तत्काल अनुदान देने की मांग को लेकर भाजयुमो के जिला महामंत्री भारत बावनथडे के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पर दस्तक देकर तहसीलदार को मांगो का ज्ञापन सौंपा है.
गड़चिरोली जिले के संजय गांधी निराधार, श्रवणबाल, विधवा, दिव्यांग व उमदराज कलाकारों को विभिन्न येाजना अंतर्गत मिलनेवाला लाभ बिते मार्च माह से प्रलंबित है. निराधार लोगों को सरकार की ओर से प्रतिमाह अनुदान स्वरूप में मानधन दिया जाता है. इस अनुदान से उक्त लाभार्थी अपने व परिवार का जीवनयापन करता है. वहीं स्वयं के स्वास्थ्य पर खर्च करते है. किंतू बिते 4 माह से अनुदान न मिलने के कारण निराधारों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
जिस कारण संजय गांधी निराधार, श्रवणबाल, विधवा, दिव्यांग लोगों का बकाया अनुदान तत्काल उपलब्घ कराने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दे, ऐसी मांग भाजपा के भारत बावनथडे, पवन नारनवरे, पंकज खरवडे, विलास पारधी, टिंकू बोडे, गोरक्षा कुरुडकार, अमोल खेडकर, गोविंदा भोयर, नितीन राऊत, चेतन चौधरी, प्रदीप ठेंगरी, कृणाल पिलारे ने की है.