एलपीजी वितरक (सौजन्य-आईएएनएस)
HPCL LPG Dealers Agitation: पूरे देशभर के साथ सिटी के एलपीजी वितरकों में सेवा शुल्क न बढ़ाने को लेकर रोष बढ़ता जा रहा है। इंडियन ऑयल, एचपीसीएल और बीपीसीएल के एलपीजी वितरकों द्वारा सेवा शुल्क में बढ़ोतरी की मांग की जा रही है। यदि मांग नहीं मानी तो वितरक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं। इससे गैस सिलेंडर के लिए लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
वितरकों के अनुसार महंगाई के साथ गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ते चले जा रहे हैं लेकिन पिछले 5 वर्षों से शुल्क में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। कई बार मांग किए जाने के बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस तरह एमपी के वितरकों ने आंदोलन का रुख अपनाया है उसी तरह यहां भी कदम उठाने पड़ेंगे। इससे लोगों की मुश्किल बढ़ जायेंगी। वितरकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पर जल्द से जल्द नहीं मानी गई तो 6 नवंबर के बाद गैस सिलेंडर की सप्लाई बंद कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें – Alert! चंद्रपुर-मूल मार्ग पर बाघिन का आतंक, बाइक सवार पर किया हमला, मची चीख-पुकार, देखें VIDEO
नागपुर के गोरेवाड़ा नेचर ट्रेल के विकास को ग्रहण लग गया है। विकास नहीं होने से पर्यटन स्थल का सत्यानाश हो रहा है। इस संबंध में गोरेवाड़ा जंगल ट्रैकर्स ग्रुप की ओर से नेचर ट्रेल के विकास के लिए निधि उपलब्ध कराने की मांग राज्य के वन मंत्री गणेश नाईक से की। हाल ही में गोरेवाड़ा जंगल ट्रैकर्स ग्रुप की ओर से दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस दौरान नेचर ट्रेल, ओपन जिप्सी और गोरेवाड़ा जू के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर विधायक विकास ठाकरे, गोरेवाड़ा प्रकल्प के विभागीय संचालक पांडुरंग पखाले, पूर्व नगरसेवक हरीश ग्वालबंशी, गोरेवाड़ा जंगल ट्रैकर्स ग्रुप के दीपक तभाने समेत अन्य उपस्थित थे। ट्रैकर्स ग्रुप ने विधायक ठाकरे को गोरेवाड़ा नेचर ट्रेल के विकास के मद्देनजर निवेदन सौंपा। साथ ही वन मंत्री के नाम नेचर ट्रेल के विकास के लिए निधि उपलब्ध कराने हेतु पत्र भेजा। ठाकरे ने संबंधित वन अधिकारियों को इस संबंध में एक्शन लेना का आदेश दिया है।